नितिन गडकरी का ऐलान- 84 कोसी परिक्रमा मार्ग बनेगा नेशनल हाइवे, पयर्टन को मिलेगा बढ़ावा
Nitin Gadkari Tweets: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर ऐलान किया कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा.
Nitin Gadkari Tweets: अयोध्या (Ayodhya) को केंद्र सरकार ने एक और तोहफा दिया है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर ऐलान किया कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. चौरासी कोसी को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिए जाने के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट आया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.
नितिन गडकरी के मुताबिक, अयोध्या में करीब 80 किमी की रिंग रोड और 275 किमी की अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नेशनल हाइवे बनेगा. गडकरी ने कहा इसका फायदा ये होगा कि पर्यटक जो 84 कोसी परिक्रमा करना चाहते हैं वे आसानी से राजमार्ग से यात्रा कर सकेंगे.
Draft Notification has been issued declaring ‘Chaurasi Koshi Parikrama Marg’ as National Highway in the state of Uttar Pradesh. #PragatiKaHighway
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 21, 2021
कितनी लंबी है 84 कोसी परिक्रमा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
84 कोसी को भले ही अयोध्या से जोड़कर देखा जाता हो, लेकिन ये यूपी के पांच जिलो से होकर गुजरता है. ये 84 कोसी 275.35 किलोमीटर लंबा है. पांच जिलों में अयोध्या, आंबेडकर नगर, बाराबंकी समेत गोंडा जिला शामिल है. मौजूदा हालातों में 84 कोसी परिक्रमा करने वालों को काफी परेशानियां होती हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में 'चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग' को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने हेतु अधिसूचना जारी होना अयोध्या के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना हेतु बढ़ाया गया बड़ा कदम है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 21, 2021
यह आध्यात्मिक पर्यटन क्षेत्र को संबल प्रदान करेगा।
हार्दिक आभार! https://t.co/S4jsGXtdnw
सीएम योगी का ट्वीट
84 कोसी को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आभार माना. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में 'चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग' को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी होना अयोध्या के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना के लिए बढ़ाया गया बड़ा कदम है. यह आध्यात्मिक पर्यटन क्षेत्र को संबल प्रदान करेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
07:21 PM IST