भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, राजनीतिक स्थिरता का मिल रहा लाभ- FM सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एनुअल डे कार्यक्रम में कहा कि भारत अगले कुछ सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. राजनीतिक स्थिरता और नीतिगत सुधार का लाभ मिल रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 97वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. 2013-14 में भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. फिलहाल हमारा देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अगले कुछ सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे इकोनॉमी बन जाएंगे.
राजनीतिक स्थिरता और पॉलिसी में सुधार का मिल रहा फायदा
उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्थिरता, पॉलिसी में सुधार और सरकार की निर्णय लेने की क्षमता से भारतीय अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है. इन फैक्टर्स के कारण भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में कोई बाधा नहीं है.
कोरोना के समय हमने सही फैसले लिए
सरकार की तरफ से कठिन समय में उठाए गए फैसलों को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ना तो हमने विदेश से कर्ज लिया और ना ही जमकर पैसे छापे. जो लोग उस समय करेंसी छापने की वकालत कर रहे थे, वे लोग ही आज फिस्कल डेफिसिट पर सवाल उठा रहे हैं.
Smt @nsitharaman addresses the students and the audience at the 96th and 97th Annual Day celebrations of Shri Ram College of Commerce (@SRCCOfficial) in New Delhi. pic.twitter.com/1ZVTBDVd2X
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) October 5, 2023
क्या हैं आर्थिक चुनौतियां?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आर्थिक चुनौतियों को लेकर कहा कि इस समय फर्टिलाइजर, फूड और फ्यूल को लेकर पूरी तरह अनिश्चितता की स्थिति है. हमें यह नहीं पता है कि अनाज की सप्लाई ब्लैक सी के रास्ते से होगी या फिर किसी और रास्त से इसकी सप्लाई की जाएगी. यही हाल फर्टिलाइजर और फ्यूल मार्केट का है. यहां वोलाटिलिटी की स्थिति बनी हुई है. पूरा ग्लोबल सप्लाई चेन बिगड़ा हुआ है.
इंटरनेशनल एजेंसी में बदलाव की जरूरत
इंटरनेशनल एजेंसी जैसे वर्ल्ड बैंक (World Bank) और इंटनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इन एजेंसी में सुधार की आवश्यकता है. वक्त आ गया है कि इंटरनेशनल एजेंसी आज की जरूरत के हिसाब से अपने आप में बदलाव लाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:23 PM IST