Exclusive: डिजिटल इंडिया ने कैसी की तरक्की? रिधम देसाई और नंदन निलेकणी की खास बातचीत, देखें 11 बजे LIVE
इंडिया यानी अपना देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है. इसकी गति इतनी तेज है कि आज डिजिटल ट्रांजैक्शन में इंडिया, अमेरिका और चीन जैसे अर्थव्यवस्थाओं को भी पीछे छोड़ नए शिखर पर है.
इंडिया यानी अपना देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है. इसकी गति इतनी तेज है कि आज डिजिटल ट्रांजैक्शन में इंडिया, अमेरिका और चीन जैसे अर्थव्यवस्थाओं को भी पीछे छोड़ नए शिखर पर है. एजुकेशन हो या हेल्थ सेक्टर बढ़ते डिजिटलाइजेशन से सभी सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रही है. डिजिटलाइजेशन से इंडिया की तस्वीर कितनी बदली है? डिजिटल इंडिया ने कैसे तरक्की की? AI का भविष्य डिजिटल इंडिया में कैसा है?
थोड़ी देर खास बातचीत
डिजिटल इंडिया की चमकती तस्वीर पर मॉर्गन स्टैनली के रिधम देसाई, इंफोसिस के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नंदन निलेकणी से खास बातचीत करेंगे. इस सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को आज सुबह 11 बजे से ज़ी बिजनेस पर देख सकते हैं. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में डिजिटल इंडिया के हर पहलू पर चर्चा होगी.
How digitalization changed the picture of India?
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) May 26, 2023
How has Digital India progressed?
Watch this Exclusive Interview of Ridham Desai and Nandan Nilekani at 11 AM only on Zee Business@rndx1 @MorganStanley @NandanNilekani @ZeeBusiness #DigitalIndia https://t.co/bGLt0dfwzv
इसमें डिजिटलाइजेशन के लिए किए गए अब तक के कार्यों के साथ-साथ आगे की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी. इस खास बातचीत में समझेंगे की कैसे डिजिटल इंडिया ने तरक्की की. साथ ही साथ इस बात पर भी चर्चा होगी कि AI के साथ आगे डिजिटल इंडिया कैसे बढ़ेगा.
09:41 AM IST