मॉनसून अपडेट : इन 2 राज्यों में फिर तबाही मचा सकती है बारिश, लगातार गिर रहा पानी
अक्टूबर का शुरू हो चुका है और बारिश है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही. बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश का लगातार बारिश से बुरा हाल है. मौसम विभाग (IMD) ने 2 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में भी बारिश की पूरी संभावना जताई गई है. (Dna)
24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में भी बारिश की पूरी संभावना जताई गई है. (Dna)
अक्टूबर का शुरू हो चुका है और बारिश है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही. बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश का लगातार बारिश से बुरा हाल है. मौसम विभाग (IMD) ने 2 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यानि बारिश इन 2 राज्यों में भारी तबाही मचा सकती है. मौसम विभाग ने 48 घंटों में पटना समेत मध्य बिहार के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में भी बारिश की पूरी संभावना जताई गई है. यही हाल मध्य प्रदेश का हो सकता है. वहांं भी तेजी बारिश की संभावना है.
समूचा बिहार बारिश से परेशान
4 दिन की लगातार भीषण बारिश से समूचा बिहार (Bihar) अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन इलाकों में मध्यम और हल्की बारिश हो सकती तो कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अलर्ट है. मौसम विभाग ने सरकार को इसकी सूचना दी है. आपको बता दें कि पटना में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या अब भी बनी हुई है. बारिश की वजह से अब तक राज्य में 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
कई जगह पानी जमाव
बारिश खत्म होने के एक दिन बाद भी पटना में राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड, मलाही पकड़ी, एसके पुरी में अधिक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. दानापुर और गोला रोड में लोग पानी की वजह से घरों में कैद हो गए हैं.
TRENDING NOW
कटिहार में तटबंध टूटा
बिहार के कटिहार में महेशपुर कोशी तटबंध टूट गया है. कोसी नदी के बढ़ने से बांध टूट गया. लगभग 7 हजार लोग प्रभावित हैं. बारिश के कारण लगभग दो दर्जन जिले प्रभावित हैं.
MP में तेज बारिश के आसार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को बादलों का डेरा है और 24 घंटों में कई स्थानों पर मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है.
04:19 PM IST