पूरे भारत में आज हो सकती है भारी बारिश, IMD ने 6 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
दिल्ली-NCR में जहां बारिश का नामोनिशान नहीं है, वहीं यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में बुरा हाल है. दर्जनों जानें चली गई हैं. कई राज्यों में बारिश लगातार जारी है.
मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है. (Dna)
मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है. (Dna)
मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है. दिल्ली-NCR में जहां बारिश का नामोनिशान नहीं है, वहीं यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में बुरा हाल है. दर्जनों जानें चली गई हैं. कई राज्यों में बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण के दूसरे राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
इतनी जगह गिरेगा पानी
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडीशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में गरज के साथ बौछारों की संभावना है.
48 घंटों के अंदर फिर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
4 दिन की लगातार भीषण बारिश से लगभग पूरा बिहार अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है लेकिन जलजमाव से लोग उबरे भी नहीं थे कि मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 48 घंटों के अंदर पटना समेत मध्य बिहार के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश से अब तक राज्य में 73 लोगों की मौत हो चुकी है.
TRENDING NOW
पटना पर पुनपुन नदी का खतरा
पटना पर पुनपुन नदी का पानी काफी ऊपर चढ़ आया है. नदी का जलस्तर 12 घंटे में 10 सेंटीमीटर बढ़ा है. यह खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है. इससे फुलवारीशरीफ के रिंग बांध का इलाका जलमग्न हो गया है.
11:40 AM IST