1 मार्च को सुबह-सुबह लगा झटका! महंगा हो गया LPG सिलेंडर, नई कीमतें आज से ही लागू
कमर्शियल LPG सिलेंडर के साथ और झटका लगा है. तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा किया है. इसके तहत कीमतों में करीब 624.37 रुपए/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है.
LPG Cylinder Price Hike: नए महीने की आज से शुरुआत हो गई है. लेकिन सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने झटका दे दिया है. क्योंकि आज से LPG सिलेंडर और जेट फ्यूल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. नई दरें आज से ही लागू होंगी. OMCs ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
महंगा हुआ गैस सिलेंडर
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों की जारी करते हुए बताया कि 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. इसके तहत दाम में रुपए 25.50 प्रति सिलिंडर की बढ़त की गई है. इसके पहले फरवरी में 14 रुपए प्रति सिलेंडर और जनवरी में 1.50 रुपए प्रति सिलेंडर दाम बढ़े थे. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलिंडर यानी घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत आज से ही लागू हो जाएगी.
जेट फ्यूल की कीमत भी बढ़ी
कमर्शियल LPG सिलेंडर के साथ और झटका लगा है. तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी जेट फ्यूल की कीमतों में भी इजाफा किया है. इसके तहत कीमतों में करीब 624.37 रुपए/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है. कीमतों में लगातार चार कटौती के बाद इजाफा किया है. जेट फ्यूल की बढ़ी हुई नई दरें भी आज से लागू होंगी.
08:08 AM IST