Budget 2024 TOP Highlights: मिडिल क्लास को हाउसिंग स्कीम, किसानों को तोहफा, रेलवे-डिफेंस को सौगात, 300 यूनिट बिजली फ्री
01:43 PM IST
- निर्मला सीतारमण का पहला अंतरिम बजट
- चुनावी साल का बजट कई मायनों में खास
- टैक्सपेयर्स, किसानों को मिल सकती है खुशखबरी
live Updates
Interim Budget 2024 TOP Highlights: परंपरा के मुताबिक अंतरिम बजट में बड़े ऐलान या एलोकेशन नहीं किए गए. लेकिन, चुनाव को देखते हुए सरकार ने विजन और रोडमैप तैयार कर दिया. अंतरिम बजट में इनकम टैक्स पर कोई बदलाव नहीं किया गया. हालांकि, रेलवे से लेकर अलग-अलग सेक्टर्स के लिए नए रास्ते खोल दिए गए. 3 नए रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा. रक्षा खर्च 11.1% बढ़ाया गया है. यह GDP का 3.4% होगा. राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है.
आपको क्या मिला और कितना बड़े ऐलान है ये?
रूफटॉप सॉलराइजेशन स्कीम में हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया. ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू की जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा. 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे. 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे. सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जाएगा. मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा.
मिडिल क्लास के लिए आएगी हाउसिंग स्कीम
सरकार मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे. पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं. मत्स्य संपदा योजना से 55 लाख को नया रोजगार मिला. 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क स्थापित किए जाएंगे. करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है. जीएसटी से वन मार्केट, वन टैक्स किया गया है. भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए एक परिवर्तनकारी पहल की गई है.
किसे क्या मिला?
डिफेंस के लिए 6.2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है. 78 लाख स्ट्रीट वेंडर को मदद दी गई है. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है. पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है. मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ से 86 हजार करोड़ का बजट किया गया है. स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है. 3000 नए आईटीआई बनाए गए हैं. 25 करोड़ लोगों की गरीबी दूर की गई है. पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ मूल्य के 43 करोड़ लोन मंजूर किए गए हैं. महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए गए. 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी गई. गरीब कल्याण योजना में ₹34 लाख करोड़ खातों में भेजे गए हैं.
L&T फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड की नजर में बजट
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्ता रॉय का कहना है की राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण बजट पेश करके, सरकार ने प्राइवेट कैपेक्स (निजी पूंजीगत व्यय) साइकिल के रिवाइवल के लिए अनुकूल स्थितियां बनाई हैं. ग्रामीण आवास और कृषि-संबंधित गतिविधियों को दिया गया मजबूत प्रोत्साहन रिटेल-ओरिएंटेड एनबीएफसी के बिजनेस मॉडल के लिए बहुत अच्छा संकेत है. आज के बजट घोषणा से भारत की व्यापक-वित्तीय स्थिरता के बारे में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की सोच में सुधार होगा और वैश्विक स्तर पर निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक के रूप में भारत की स्थिति मजबूत होगी.
'स्टार्टअप्स को लेकर सकारात्मक बजट'
अर्दी ट्वीन्स के सीईओ निशांत कुमार ने कहा कि स्टार्ट अप्स को लेकर पीएम मोदी और सरकार का रुझान काफी सकारात्मक रहा है. पिछले वित्त वर्ष में पीएम मुद्रा योजना के तहत कुल 43 करोड़ का लोन दिया गया. इनमें उद्योगों को करीब 22.5 लाख करोड़ का लोन दिया गया, जिनमें स्टार्ट अप्स, फंड आफ फंड आदि योजनाएं शामिल हैं. वित्त मंत्री ने सरकार के इस संकल्प को इस बजट में भी दोहराया है. सरकार के सहयोग से लगातार स्टार्ट अप्स न सिर्फ जीडीपी में सहयोग कर रहे हैं बल्कि रोजगार भी दे रहे हैं. उम्मीद है कि जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में स्टार्ट अप्स को लेकर बड़ा बजट अलॉट किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने स्टार्टअप्स को लेकर एक साल तक और टैक्स न देने की छूट दी है. 2025 तक टैक्स से राहत का निर्णय बेहद राहत भरा है.
Interim Budget 2024 Live Speech: उम्मीदों पर भारी परंपरा...
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. दरअसल, अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है. हालांकि, कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है.
लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
मामले वापस लेने से 1 करोड़ टैक्सपेयर्स को होगा फायदा: FM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा पिछले 5 सालों में करदाताओं की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. GST की वजह से इंडस्ट्री पर कंप्लायंस का बोझ घटा है. औसत GST कलेक्शन दोगुना हुआ.
कुछ पुराने टैक्स मामले वापस लेंगे: FM
टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया
FY24 संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8%, FY25 वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान, FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% तक लाने का लक्ष्य, सरकार बाजार से उधारी घटाएगी, निजी क्षेत्र को बाजार से ज्यादा पैसे जुटाने का मौका देगी, FY25 में नेट 11.75 Lk Cr रुपए उधारी का लक्ष्य: FM
10 साल में तीन गुना टैक्स कलेक्शन बढ़ा
वित्त मंत्री ने कहा- राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है. 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है. मैंने टैक्स रेट में कटौती की है. 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है. 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे.
FY24 संशोधित वित्तीय घाटा GDP का 5.8%: FM
'विकसित भारत' का पूरा रोडमैप जुलाई के आम बजट में दिया जाएगा: FM
जनसंख्या की चुनौतियों पर विचार के लिए पैनल का गठन होगा: FM
लक्षद्वीप में टूरिज्म इंफ्रा डेवलपमेंट के लिए फंड मुहैया करेंगे. टूरिज्म के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा, राज्यों को 75,000 Cr रुपए ब्याज मुक्त लोन दिए जाएंगे: FM
मेट्रो रेल का विस्तार बाकी शहरों में भी किया जाएगा: FM