इकोनॉमी के मोर्चे पर भारत के लिए गुड न्यूज, 2027 तक बन जाएगी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
Indian Economy: SBI के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि देश ने 2014 के बाद से जिस रास्ते को चुना है, उससे पता चलता है कि भारत मार्च 2023 के वास्तविक जीडीपी आंकड़े के आधार पर 2027 (वित्त वर्ष 2027-28) तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.
(Source: pexels)
(Source: pexels)
Indian Economy: देश के सबसे बड़े बैंक SBI के अर्थशास्त्रियों ने वर्ष 2027 तक भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाने का अनुमान जताया है जो पहले जताए गए अनुमान से दो साल कम है. यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के उस संबोधन के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर (स्थिर मूल्य पर) 2023-24 में 6.5 फीसदी रहेगी.
दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत
SBI के अर्थशास्त्रियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "देश ने 2014 के बाद से जिस रास्ते को चुना है, उससे पता चलता है कि भारत मार्च 2023 के वास्तविक जीडीपी आंकड़े के आधार पर 2027 (वित्त वर्ष 2027-28) तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. वर्ष 2014 से तुलना की जाए तो उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी. इस लिहाज से इसमें सात स्थानों का सुधार होगा."
दो साल पहले हासिल होगा मुकाम
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को यह मुकाम पिछले अनुमान के मुकाबले दो साल पहले ही प्राप्त होने की संभावना है. पिछले अनुमान में भारत के 2029 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना जतायी गयी थी. फिलहाल भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.1 फीसदी (GDP Growth Rate) रहेगी. इससे कुल मिलाकर वृद्धि दर 6.5 फीसदी से ऊपर जा सकती है. देश के लिये 6.5 से 7.0 फीसदी वृद्धि दर हासिल करना अब नया चलन बन गया है.
RBI का क्या अनुमान है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अनुमान है कि वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी (GDP Growth Rate) रहेगी. SBI अर्थशास्त्रियों ने कहा कि अर्थव्यवस्था सतत रूप से एक 'आदर्श स्थिति' में है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना भारत के लिये किसी भी मानदंड से एक उल्लेखनीय उपलब्धि होगी. रिपोर्ट के अनुसार 2022-27 के दौरान अर्थव्यवस्था के आकार में 1,800 अरब डॉलर की वृद्धि आस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था के मौजूदा आकार से ज्यादा की होगी.
ग्लोबल इकोनॉमी और भारत
अर्थशास्त्रियों ने लिखा है कि वैश्विक GDP में भारत की हिस्सेदारी 2027 तक चार फीसदी होगी और इस दौरान अर्थव्यवस्था का आकार हर दो साल में 750 अरब डॉलर बढ़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार इस रफ्तार से GDP में वृद्धि से भारत 2047 में जब अपनी आजादी के सौ साल मना रहा होगा, तब अर्थव्यवस्था 20,000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी.
मौजूदा मूल्य पर जीडीपी वृद्धि दर 11-11.5 फीसदी (GDP Growth Rate) तथा वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.5 से 7 फीसदी सालाना रहने से भारत की संचयी वृद्धि दर 8.4 फीसदी होगी और वृद्धि की यह रफ्तार संभव है. रिपोर्ट कहती है कि राज्यों में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का GSDP (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) वर्ष 2027 तक 500 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:24 PM IST