India Q2 GDP report: आज आएंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी नतीजे, अर्थव्यवस्था की हालत का होगा खुलासा
India Q2 GDP Report: आज NSO की तरफ से जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीडीपी का डेटा जारी किया जाएगा. बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 8.4 फीसदी रही थी.
India Q2 GDP Report: आज शाम दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का डेटा जारी किया जाएगा. यह रिपोर्ट नेशनल स्टेटिक्स ऑफिस यानी NSO की तरफ से जारी किया जाता है. आज की रिपोर्ट से पता चलेगा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में देश में कृषि और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन कैसा रहा, साथ ही आर्थिक गतिविधियों में कितना सुधार आया है. रेटिंग एजेंसी ICRA का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहेगी. भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में वृद्धि दर 5.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 8.4 फीसदी रही थी. रिजर्व बैंक का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.1-6.3 फीसदी के बीच रहेगा.
पहली तिमाही में ग्रोथ रेट 13.5 फीसदी रहा था
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीनियर इकोनॉमिस्ट सुवोदिप रक्षित ने कहा कि हमारा अनुमान है कि दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी रहेगा. पहली तिमाही का ग्रोथ रेट 13.5 फीसदी रहा था, जिसके मुकाबले यह काफी कम है. हालांकि, इसका सबसे बड़ा कारण बेस ईयर में बदलाव है. 2021 में जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक गतिविधियां ट्रैक पर तेजी से लौट रही थीं, जिसके कारण बेस बड़ा है.
🔴आज आने वाले हैं भारत के Q2 GDP ग्रोथ के आंकड़े...#GDP ग्रोथ के आंकड़ों से कितनी उम्मीदें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 30, 2022
रूरल डिमांड लौटने का कैसा होगा असर?⚡️
⏫किस सेक्टर का रहेगा अच्छा प्रदर्शन?
जानिए @Ajay_Bagga से...#StockMarket @Neha_1007 @deepdbhandari #ZeeBusiness 👉https://t.co/34ndKVfTwk pic.twitter.com/c8dpKYNxdx
फेस्टिव सीजन में मांग अच्छी रही थी
रिपोर्ट में कहा गया है कि फेस्टिव सीजन में डिमांड अच्छी रही है जिसका सकारात्मक असर दिखा. कॉर्पोरेट की कमाई उम्मीद के मुताबिक रही. वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6 फीसदी के करीब रहने की पूरी-पूरी संभावना है.
ग्लोबल इकोनॉमी की समस्या का दिख रहा भारत पर असर
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
ग्लोबल इकोनॉमी इस समय कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है. मंदी और महंगाई की समस्या बरकरार है. इसके अलावा यूक्रेन क्राइसिस, चीन में कोरोना के नए मामले और प्रतिबंधों को लेकर जिनपिंग के खिलाफ जनता का सड़कों पर उतरना, फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर अग्रेसिव रुख और सप्लाई चेन की समस्या से मंदी को मजबूती मिल री है. इसका असर इंडियन इकोनॉमी पर भी दिख रहा है.
Zee Business लाइव टीवी
01:19 PM IST