FY24 में भारत का Crude Oil इंपोर्ट बिल 16% घटकर 132.4 अरब डॉलर रहा
FY24 में भारत का क्रूड ऑयल इंपोर्ट बिल 16 फीसदी घटकर 133 अरब डॉलर के करीब रहा. पूरे वित्त वर्ष में भारत ने 23.25 करोड़ टन कच्चे तेल का आयात किया.
देश में कच्चे तेल के आयात बिल में बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 16 फीसदी की गिरावट आई. इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में नरमी है. हालांकि, इस दौरान विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता नई ऊंचाई पर पहुंच गयी. पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) में 23.25 करोड़ टन कच्चे तेल का आयात किया. कच्चे तेल का प्रसंस्करण कर पेट्रोल और डीजल बनाया जाता है.
घरेलू उत्पादन में आई गिरावट
आयात की मात्रा पिछले वित्त वर्ष के लगभग बराबर है. लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में आयात के लिए 132.4 अरब डॉलर का भुगतान किया, जबकि 2022-23 में यह राशि 157.5 अरब डॉलर थी. दुनिया के तीसरे सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता देश के घरेलू उत्पादन में गिरावट आई है. इससे उसकी आयात निर्भरता बढ़ गई है. आधिकारिक आंकड़ों अनुसार, कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता 2023-24 में बढ़कर 87.7 फीसदी हो गयी, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 87.4 फीसदी थी. घरेलू कच्चे तेल का उत्पादन 2023-24 में 2.94 करोड़ टन पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
4.81 करोड़ टन LPG का आयात
भारत ने कच्चे तेल के अलावा 4.81 करोड़ टन एलपीजी जैसे पेट्रोलियम उत्पादों का आयात किया. इसपर 23.4 अरब डॉलर खर्च हुए. साथ ही 47.4 अरब डॉलर मूल्य के 6.22 करोड़ टन उत्पादों का निर्यात भी किया गया. तेल के अलावा, भारत तरल रूप में गैस का भी आयात करता है, जिसे एलएनजी कहा जाता है. मूल्य के स्तर पर 2022-23 के झटके के बाद, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 30.91 अरब घनमीटर गैस के आयात की लागत 13.3 अरब डॉलर रही. इसकी तुलना में 2022-23 में 26.3 अरब घनमीटर गैस के आयात पर खर्च 17.1 अरब डॉलर था. इसका कारण यह था कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ऊर्जा की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थीं.
क्रूड ऑयल एंड गैस का इंपोर्ट बिल 121.6 अरब डॉलर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शुद्ध रूप से तेल और गैस आयात बिल (कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, एलएनजी आयात बिल को निर्यात से घटाने पर) 2023-24 में 121.6 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 144.2 अरब डॉलर था. देश के कुल आयात के फीसदी के रूप में पेट्रोलियम आयात (मूल्य के संदर्भ में) 25.1 फीसदी रहा, जो 2022-23 के 28.2 फीसदी से कम है. इसी तरह, देश के कुल निर्यात के फीसदी के रूप में पेट्रोलियम निर्यात 2023-24 में 12 फीसदी पर आ गया, जबकि इससे पिछले वर्ष यह 14 फीसदी था.
ईंधन का खपत 23.33 करोड़ टन
देश में ईंधन खपत 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष में 4.6 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 23.33 करोड़ टन हो गई. जबकि 2022-23 में यह 22.3 करोड़ टन और 2021-22 में 20.17 करोड़ टन रही थी. हालांकि, देश में कच्चे तेल का उत्पादन कम है, लेकिन प्रसंस्करण क्षमता के मामले में अधिशेष की स्थिति है. यह डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात को सक्षम बनाती है. आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में कुल खपत 23.33 करोड़ टन रही जबकि पेट्रोलियम उत्पाद का उत्पादन 27.61 करोड़ टन था.
08:19 PM IST