वेज खाने वालों के लिए बुरी खबर! फिर महंगी हो गई शाकाहारी थाली, नॉन वेज थाली की कीमत 7% हुई कम
Food Inflation: पिछले साल मई से तुलना करने पर, वेज थाली की लागत नौ प्रतिशत बढ़ गई है जबकि नॉन-वेज थाली की कीमत सात प्रतिशत कम हो गई है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Roti Rice Rate: वेज खाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. अप्रैल के मुकाबले मई में वेज थाली की लागत और बढ़ गई है. इस साल अप्रैल की तुलना में मई में घर पर तैयार वेज थाली की लागत एक प्रतिशत बढ़ गई जबकि नॉन-वेज थाली की लागत में इतनी ही गिरावट आई है. बाजार अध्ययन एवं क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की गुरुवार को जारी "रोटी राइस रेट" रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
वेज थाली हुई महंगी, नॉन वेज थाली सस्ती
एजेंसी ने बताया कि साल दर साल आधार पर यानि पिछले साल मई से तुलना करने पर, वेज थाली की लागत नौ प्रतिशत बढ़ गई है जबकि नॉन-वेज थाली की कीमत सात प्रतिशत कम हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल मई में घर पर बनी वेज थाली की लागत 27.8 रुपये (अप्रैल में 27.4 रुपये) थी जबकि नॉन-वेज थाली की लागत 55.9 रुपये (अप्रैल में 56.3 रुपये) थी.
कैसे तय होती है थाली की कीमत
लागत की गणना करने के लिए क्रिसिल ने वेज थाली में रोटी, आलू-प्याज-टमाटर की सब्जी, चावल, दाल, दही और सलाद को शामिल किया. नॉन-वेज थाली में दाल की जगह चिकन को शामिल किया गया.
क्यों बढ़ी वेज थाली की कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने बताया कि अप्रैल की तुलना में मई में वेज थाली की लागत में मामूली बढ़ोतरी का प्रमुख कारण आलू के दाम में नौ प्रतिशत की वृद्धि रही. हालांकि दूसरी चीजों के दाम कमोबेश स्थिर रहे.
क्रिसिल ने कहा, "नॉन-वेज थाली की लागत में कमी आई है क्योंकि इसमें 50 प्रतिशत कीमत के लिए जिम्मेदार चिकन के दाम दो प्रतिशत घट गये."
पिछले साल मई में क्या थी कीमत?
पिछले साल मई में घर पर बनी वेज थाली की कीमत 25.5 रुपये और नॉन-वेज थाली की 59.9 रुपये थी. वेज थाली की लागत बढ़ने के पीछे मुख्य वजह एक साल पहले की तुलना में टमाटर, आलू और प्याज के दाम में एक साल पहले के मुकाबले क्रमशः 39 प्रतिशत, 41 प्रतिशत और 43 प्रतिशत की वृद्धि है.
रिपोर्ट में कहा गया है, "रबी की बुवाई में कमी के कारण प्याज की आवक कम रहने और कटाई से पहले आलू की फसल में कीड़े लगने तथा पश्चिम बंगाल में फसल को हुए नुकसान से आलू की आपूर्ति कम होने से कीमतों में वृद्धि हुई है."
चावल-दाल के दाम बढ़ें
वेज थाली की लागत में 13 प्रतिशत का योगदान देने वाले चावल की कीमत में एक साल में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उत्पादन कम रहने से वेज थाली में नौ प्रतिशत की हिस्सेदारी वाली दाल की कीमत साल-दर-साल 21 प्रतिशत बढ़ गई. वहीं, जीरा, मिर्च और वनस्पति तेल के दाम एक साल पहले के मुकाबले क्रमशः 37 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और आठ प्रतिशत घट गये जिससे वेज थाली की लागत और नहीं बढ़ी.
वहीं, चिकन के दाम में मई 2023 के मुकाबले 16 प्रतिशत की गिरावट के कारण नॉन-वेज थाली की लागत में कमी आई है.
05:26 PM IST