Gold Import: UAE से रियायती दरों पर भारत आएगा सोना, इम्पोर्ट के लिए जल्द आ रहा नया विंडो
CEPA समझौते के मुताबिक, भारत 2023-24 में 140 टन सोना यूएई से इम्पोर्ट कर सकता है. यह सोना सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (MFN) के लिए लागू ड्यूटी में एक फीसदी छूट के साथ इम्पोर्ट होगा. जो कि 15 फीसदी है.
सरकार जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से सोना आयात (Gold Import) करने के लिए नयी व्यवस्था को नोटफाई करेगी. इसमें व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के अंतर्गत रियायती दर पर मैन्युफैक्चरर और ट्रेडर्स द्वारा 140 टन गोल्ड इम्पोर्ट की मंजूरी दी जाएगी. CEPA समझौता भारत और यूएई के बीच 1 मई, 2022 से लागू है. CEPA समझौते के मुताबिक, भारत 2023-24 में 140 टन सोना यूएई से इम्पोर्ट कर सकता है. यह सोना सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (MFN) के लिए लागू ड्यूटी में एक फीसदी छूट के साथ इम्पोर्ट होगा. जो कि 15 फीसदी होगा.
DGFT को मिले थे 78 आवेदन
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने 2023-24 के लिए टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसकी आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2023 थी. इसके लिए कम से कम 78 आवेदन मिले हैं.कम से 23 मार्च, 2023 को प्रीलिमरी एक्जिम फैसेलिटेशन कमिटी (EFC) की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें TRQ को अस्थायी रूप से मौजूदा दिशानिर्देशों या शर्तों के अंतर्गत आवंटित किया गया था.
सभी को मिलेगी नई विंडो
भारत-यूएई CEPA के तहत गोल्ड TRQ के लिए 17 अप्रैल, 2023 की पब्लिक नोटिस के जरिए एलिलिबिलिटी मानकों में संशोधन कर यह निर्णय किया गया है कि गोल्ड TRQ के लिए नए आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक नई विंडो नोटिफाई की जाएगी. गोल्ड TRQ संशोधित दिशानिर्देशों के मुताबिक 78 पुराने और नए दोनों आवेदकों को आवंटित किया जाएगा. इससे पहले के नोटिफिकेशन के मुताबिक, मैन्युफैक्चरर्स से 78 आवेदन मिले थे, लेकिन अब उन सभी के लिए नई विंडो खुली होगी, जिनके पास आयातक निर्यातक कोड (IEC) है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 AM IST