Gold Import: सरकार ने कुछ गोल्ड ज्वैलरी के इम्पोर्ट पर लगाई रोक, आयात के लिए लेना होगा लाइसेंस
Restrictions on Gold Jewellery Import: सरकार ने कुछ सोने के आभूषणों और वस्तुओं पर आयात (Gold Jewellery Import) प्रतिबंध लगा दिया.
![Gold Import: सरकार ने कुछ गोल्ड ज्वैलरी के इम्पोर्ट पर लगाई रोक, आयात के लिए लेना होगा लाइसेंस](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/07/12/144880-untitled-design-2.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
(Source: Reuters)
Restrictions on Gold Jewellery Import: सरकार ने बुधवार को कुछ सोने के आभूषणों और वस्तुओं पर आयात (Gold Jewellery Import) प्रतिबंध लगा दिया. सरकार के इस जरूरी कदम से गैर-आवश्यक वस्तुओं के आयात में कटौती करने में मदद मिलेगी. आयातकों को अब इन सोने के उत्पादों के आयात के लिए सरकार से लाइसेंस की अनुमति की आवश्यकता होगी. हालांकि, विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि भारत-यूएई मुक्त व्यापार समझौते (India-UAE free trade agreement) के तहत आयात पर प्रतिबंध नहीं होगा.
गोल्ड ज्वैलरी के इंपोर्ट पर लगाया प्रतिबंध
एक नोटिफिकेशन में, DGFT ने कहा कि इन उत्पादों की आयात नीति को "तत्काल प्रभाव से मुक्त से प्रतिबंधित" में संशोधित किया गया है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान मोतियों, कीमती और अर्ध-कीमती पत्थरों का आयात 25.36 प्रतिशत घटकर लगभग 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया है. इसी अवधि में सोने का आयात भी लगभग 40 प्रतिशत घटकर 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया.
वहीं, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान कुल व्यापारिक आयात 10.24 प्रतिशत घटकर 107 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. अप्रैल-मई 2023 में व्यापारिक व्यापार घाटा अप्रैल-मई 2022 के दौरान 40.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37.26 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:38 PM IST