PLI schemes: फार्मा, टेक्सटाइल, Drone के लिए पीएलआई योजनाओं में बदलाव कर सकती है सरकार
PLI schemes: सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही फार्मा, ड्रोन (Drones) और टेक्सटाइल्स सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) में बदलाव कर सकती है.
PLI schemes: सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही फार्मा, ड्रोन (Drones) और टेक्सटाइल्स सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) में बदलाव कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अलग-अलग उत्पादों से जुड़ी योजना के प्रदर्शन पर अंतर-मंत्रालयी परामर्श के बाद इन क्षेत्रों की पहचान की गई है.
अधिकारी ने कहा कि एसी (AC) व एलईडी लाइट (LED lights) जैसी वस्तुओं के पीएलआई स्कीम (PLI schemes) का वितरण इस महीने शुरू होगा. इससे वितरण की राशि बढ़ेगी, जो मार्च, 2023 तक केवल 2,900 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- अदरक की ये 5 किस्में देती है बंपर पैदावार, किसान होंगे मालामाल
14 सेक्टर्स के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये का बजट तय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस योजना की घोषणा 2021 में टेलीकॉम, एसी व एलईडी लाइट जैसी वस्तुओं, कपड़ा, चिकित्सकीय उपकरणों के विनिर्माण, वाहन, विशेष इस्पात, खाद्य उत्पाद, उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल, एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी, ड्रोन और दवा जैसे 14 सेक्टर्स के लिए की गई थी. इसके लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था.
फार्मा सेक्टर को ज्यादा फायदा
एक सरकारी अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, हमने कुछ क्षेत्रों की पहचान की है. हम केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी लेने के लिए संयुक्त नोट भेजेंगे. बदलावों में (फार्मा सेक्टर के लिए) कुछ समय बढ़ाना और कुछ क्षेत्रों में कुछ अतिरिक्त उत्पाद जोड़ना शामिल है.
ये भी पढ़ें- 60 रुपये से सस्ते शेयर वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही शेयर में होगा एक्शन, 6 महीने में दिया 25% रिटर्न
उन्होंने कहा, टेक्सटाइल सेक्टर में, हम तकनीकी टेक्सटाइल सेगमेंट में कुछ अन्य उत्पादों की परिभाषा का विस्तार कर रहे हैं. ड्रोन की बात करें, तो हम उसकी संख्या बढ़ा रहे हैं. ड्रोन (Drones) और ड्रोन कलपुर्जों के लिए पीएलआई योजना (PLI Schemes) के लिए तीन वित्त वर्षों में आवंटित कुल राशि 120 करोड़ रुपये है.
13,000 करोड़ रुपये बांटेगी सरकार
सभी 14 सेक्टर्स के लिए इन योजनाओं को उचित अनुमोदन के बाद संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा अधिसूचित किया गया है. ये योजनाएं क्रिर्यान्वयन के अलग-अलग चरणों में हैं. सरकार को योजनाओं के तहत लाभ चाहने वाली पात्र कंपनियों को करीब 13,000 करोड़ रुपये वितरित करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों को किया अलर्ट, PM Kusum योजना के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं शिकार
06:47 PM IST