गुरुवार को आएगा Q2 के लिए GDP नंबर्स, एक्सपर्ट ने कहा- दमदार रहेगा भारत का ग्रोथ रेट
GDP Q2 Data: आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा कि दूसरी तिमाही में भारत के जीडीपी नंबर्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
GDP Q2 Data: देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि के दूसरी तिमाही के आंकड़े गुरुवार को जारी होने वाले हैं. आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में तेजी बनी हुई है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वृद्धि दर अच्छी रहने की उम्मीद है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही थी.
अजय सेठ ने एक नेशनल वर्कशॉप में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने दूसरी तिमाही में अच्छी रफ्तार दिखाई है. इसके आंकड़े अच्छे रहने चाहिए.
उन्होंने कहा कि खाद्य सब्सिडी पर अतिरिक्त खर्च होने के बावजूद चालू वित्त वर्ष के लिए 5.9 प्रतिशत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सेठ ने कहा कि सरकार द्वारा अगले पांच साल के लिए खाद्य सब्सिडी बढ़ाने के बावजूद हमें इस साल राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल करने करने का भरोसा है.
राजकोषीय घाटे का टार्गेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में राजकोषीय घाटे को GDP के 5.9 फीसदी पर लाने का प्रस्ताव रखा गया था. पिछले वित्त वर्ष में यह जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा था. सरकार की योजना राजकोषीय घाटे को वित्त वर्ष 2025-26 तक घटाकर जीडीपी के 4.5 प्रतिशत से भी नीचे लाने की है.
08:06 PM IST