Foreign Reserves of India में लगातार तीसरे हफ्ते आई गिरावट, 4 महीने के लो पर पहुंचा
Foreign Reserves of India में फिर से गिरावट आई और यह चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. तीन हफ्तों में यह 8 अरब डॉलर से कम हो चुका है.
Foreign Reserves of India: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह गिरकर 22 सितंबर तक चार महीने के निचले स्तर 590.7 अरब डॉलर पर आ गया. रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.3 अब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले के दो सप्ताहों में इसमें 5.9 अरब डॉलर की गिरावट रही थी.
रुपए को समर्थन देने की कोशिश जारी
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट चिंता का कारण है क्योंकि आरबीआई इसका उपयोग रुपए में अस्थिरता को रोकने के लिए करता है. भारतीय मुद्रा में तेज गिरावट की स्थिति में केंद्रीय बैंक ऐसी स्थिति में रुपए को सहारा देने के लिए अमेरिकी डॉलर बेचने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करता है.
PSB की मदद से डॉलर बेच रहा रिजर्व बैंक
वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की स्थिति में आरबीआई के पास बाज़ार में हस्तक्षेप करने की कम गुंजाईश रहती है. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में, आरबीआई रुपए को डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने से रोकने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से डॉलर की बिक्री कर रहा है.
रुपया लगभग रहा फ्लैट
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
डॉलर के मुकाबले रुपया 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 0.2 फीसदी मजबूत हुआ था और 82.8225 रुपए प्रति डॉलर और 83.2725 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को रुपया इस सप्ताह 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 83.04 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:56 PM IST