7 मार्च को होगा वित्त मंत्रालय का Post-Budget वेबिनार, इन सात थीम पर पीएम मोदी करेंगे चर्चा
Post-Budget Webinar: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) 7 मार्च को बजट के बाद वेबिनार आयोजित कर रहा है. इस वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सात थीम पर चर्चा करेंगे. वेबिनार सुबह 10 बजे शुरू होगा और उसके बाद ब्रेक-आउट सत्र होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (File Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (File Photo)
Post-Budget Webinar: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) 7 मार्च को बजट के बाद वेबिनार आयोजित कर रहा है. इस वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सात थीम पर चर्चा करेंगे. वित्त मंत्रालय अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स से फाइनेंशियल सर्विसेज की दक्षता बढ़ाने के लिए वेबिनार का आयोजन करेगा. यह आम बजट 2023-24 की घोषणाओं को लागू करने में मदद करेगा और हितधारकों के बीच तालमेल सुनिश्चित करेगा.
प्रधानमंत्री का होगा विशेष संबोधन
वेबिनार सुबह 10 बजे शुरू होगा और उसके बाद ब्रेक-आउट सत्र होंगे. इंट्रोडक्टरी सेशन में प्रधानमंत्री का विशेष संबोधन होगा. वेबिनार के अंत में, संबंधित सत्रों के विचार-विमर्श के नतीजे जारी किए जाएंगे. वेबिनार के जरिए वित्त मंत्रालय इन थीम में गति लाने और उसे हासिल करने के तरीकों पर इनपुट प्राप्त करेगा. वहीं तमाम स्टेकहोल्डर्स के अनुभव का लाभ उठाकर विकास में तेजी के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Edible Oil: होली से पहले खाने के तेल के कारोबार में क्या रहा रुख? सस्ता हुआ या महंगा, जानिए यहां
कई सेक्टर्स के दिग्गज करेंगे शिरकत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजट में की गई घोषणाओं को बेहतर और जल्द लागू करने के लिए वेबिनार की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स के विशेषज्ञों के साथ चर्चा करना है. इसमें बीएसई, पीएनबी एएनईएमआई आदि के प्रतिनिधि शिकरत करेंगे.
इस वेबिनार में BSE के एमडी और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति, एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट कमलेश शाह, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के होल टाइम डायरेक्टर शांति एकंबरम, पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल, बजाज आलियांज के तपन सिंघल, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के कंट्री हेड अंकुर गुप्ता, एचडीएफसी लाइफ के एमडी और सीईओ विभा पडलकर, यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन के सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर बलराम पी भगत शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- EPS: अब तक 8000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स ने हायर पेंशन के लिए किया अप्लाई, 3 मई तक है मौका, जानें पूरी डीटेल
यूनियन बजट 2023-24 को सात प्राथमिकताओं द्वारा रेखांकित किया गया है जो एक-दूसरे के पूरक हैं और अमृत काल के माध्यम से मार्गदर्शन करने वाले 'सप्तर्षि' के रूप में काम करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेबिनार में इन थीम्स पर सेशन होंगे
फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेशंस- फाइनेंशियल सेक्टर की दक्षता में बढ़ोतरी
नेशनल फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन रजिस्ट्री (NFIR)
सिक्योरिटीज मार्केट में क्षमता निर्माण
शेयरों और डिविडेंड की रिक्लेमिंग
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस- सेंट्रल डाटा प्रोसेसिंग सेंटर
डाटा एम्बैसी- निर्बाध ऋण प्रवाह को सुगम बनाना, MSMEs के क्रेडिट गारंटी
03:46 PM IST