फॉर्म 15CA/15CB मैनुअल फाइल करने की डेडलाइन फिर बढ़ी, I-T पोर्टल की दिक्कतों के चलते मिली छूट
Income Tax Forms 15CA/15CB deadline extended: सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से इनकम टैक्स फॉर्म 15C/15CB भरने के नियमों में एक बार फिर रियायत दी है.
(File Image)
(File Image)
Income Tax Forms 15CA/15CB deadline extended: सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से इनकम टैक्स फॉर्म 15C/15CB भरने के नियमों में एक बार फिर रियायत दी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने मैनुअली फॉर्म 15CA/15CB भरने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ाकर 15 अगस्त 2021 कर दी है. पहले 15 जुलाई तक की छूट दी गई थी. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के मुताबिक, इन दोनों फॉर्म को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फाइल करना जरूरी है. इनकम टैक्स के पोर्टल पर की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में होने वाली दिक्कत को देखते हुए CBDT ने डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया है.
15 अगस्त नई डेडलाइन
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीबीडीटी ने अब इन फॉर्म को मैनुअल फाइल करने डेडलाइन बढ़ा दी है. अब टैक्सपेयर्स दोनों फॉर्म मैनुअल फॉर्मेट में अथराइज्ड डीलर को 15 अगस्त 2021 तक जमा कर सकते हैं. अथराइज्ड डीलर्स से दोनों फॉर्म 15 अगस्त 2021 तक स्वीकार करने के लिए कहा गया है. सीबीडीटी ने कहा है कि डॉक्युमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) जेनरेट करने के लिए दोनों फॉर्म को ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा बाद में दी जाएगी.
CBDT grants further relaxation in electronic filing of forms 15CA & 15CB in view of difficulties reported by taxpayers in filing of the forms online on https://t.co/GYvO3n9wMf. Date for submission of forms in manual format to the authorised dealers is extended to 15th August,2021 pic.twitter.com/2WSObKy5fs
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 20, 2021
किसे भरना है ये फॉर्म
विदेश से आई किसी तरह की रकम (foreign remittance) के लिए अथराइज्ड कॉपी देने से पहले टैक्सपेयर्स को 15CB फॉर्म में चार्टर्ड अकाउंटेंट के सर्टिफिकेट के साथ फॉर्म 15CA ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपलोड करना पड़ता है. इससे पहले, इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग के नए पोर्टल में दिक्कत को देखते हुए फॉर्म 15CA/15CB को मैनुअल फॉर्मेट में सबमिट करने की डेडलाइन 15 जुलाई 2021 थी.
नए I-T पोर्टल में दिक्कत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 7 जून को नया पोर्टल लॉन्च किया था. नए पोर्टल के जरिए सरकार का मकसद रिटर्न फाइल करने से लेकर अन्य सभी दूसरे कम्प्लायंस को अधिक टैक्सपेयर फ्रेंडली बनाना है. लेकिन, नई वेबसाइट में लॉन्च के पहले दिन से दिक्कतें आ रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने खुद इन्फोसिस को इसे प्रायोरिटी पर ठीक करने के लिए कहा था. इन्फोसिस नए टैक्स पोर्टल को डेवलप करने वाली वेंडर है.
12:33 PM IST