फर्जी बिलिंग पर लगेगी लगाम, वित्त मंत्री ने कहा- अगले हफ्ते तक ऑटोमेटेड GST रिटर्न स्क्रूटनी पेश करे CBIC
GST Return: वित्त मंत्री ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल करके टैक्सपेयर्स बेस को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. CBIC से कहा है कि पहले से जो इस तरह के मामले सामने आए हैं उनका अध्ययन करें और उसके आधार पर मूल कारण का पता लगाएं.
फर्जी बिलिंग और ITC के खिलाफ अभियान करें तेज. (Image- PIB)
फर्जी बिलिंग और ITC के खिलाफ अभियान करें तेज. (Image- PIB)
GST Return: केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल करके टैक्सपेयर्स बेस को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सीबीआईसी को इस बात का भी निर्देश दिया कि अगले हफ्ते तक ऑटोमेटेड जीएसटी रिटर्न (GST Return) स्क्रूटनी को पेश कर दिया जाए.
फर्जी बिलिंग और ITC के खिलाफ अभियान करें तेज
वित्त मंत्री ने सीबीआईसी की एक समीक्षा बैठक में बोर्ड को फर्जी बिलिंग और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के खिलाफ अपने अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है. वित्त तमंत्री ने CBIC से कहा है कि पहले से जो इस तरह के मामले सामने आए हैं उनका अध्ययन करें और उसके आधार पर मूल कारण का पता लगाएं. इसके अलावा वित्त मंत्री ने सीबीआईसी अधिकारियों से कहा है कि विस्तार से अध्ययन करने के बाद वे इस ट्रेंड पर अंकुश लगाने के लिए तकनीक पर आधारित समाधानों का सुझाव दें.
ये भी पढ़ें- Adani-Hindenburg मामले पर बड़ी खबर, SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पूरी करने लिए 6 महीने का समय और मांगा
टैक्सपेयर्स की सर्विसेज में सुधार पर दिया जोर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस बैठक में राजस्व सचिव और सीबीआईसी के अध्यक्ष के साथ-साथ इसके सदस्यों ने भाग लिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के दौरान करदाताओं की सेवाओं में लगातार सुधार की जरूरत पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने निवारण की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिकायतों के निवारण पर प्रतिक्रिया लेने के लिए एक प्रणाली स्थापित करने का भी निर्देश दिया है.
अधिकारियों ने बैठक के दौरान वित्तमंत्री को बताया कि अंतिम समीक्षा के बाद 2022-23 में अप्रत्यक्ष करों का कुल कलेक्शन 13.82 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्तवर्ष 2021-22 में अप्रत्यक्ष करों का कुल क्लेकशन 12.89 लाख करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- इन 5 शेयरों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 महीने में पैसा कर दिया डबल
लगातार 12 महीने GST कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार
अधिकारियों ने जीएसटी (GST) को लेकर वित्त मंत्री को बताया कि 2022-23 के दौरान औसत मासिक कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा है. वहीं लगातार 12 महीने जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
ये भी पढ़ें- Success Story: स्कूल ड्रॉपआउट बेच रहा 5,500 रुपये लीटर गधी का दूध, अमेरिका, चीन, यूरोप तक फैला बिजनेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:38 AM IST