देश के GDP में 2026 तक 20% होगा Digital economy का कंट्रीब्यूशन: IT मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर
IT मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने यहां ‘जी-20 डिजिटल इनोवेशन अलायंस समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख देश है जिसने टेक्नोलॉजी को बहुत तेजी से अपनाया है और अब इसने दुनिया को सॉल्यूशंस पेश करना भी शुरू कर दिया है.
File Image: PIB
File Image: PIB
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2026 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में डिजिटल अर्थव्यवस्था का योगदान 20 फीसदी से ज्यादा होने का अनुमान है. चंद्रशेखर ने यहां ‘जी-20 डिजिटल इनोवेशन अलायंस समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख देश है जिसने टेक्नोलॉजी को बहुत तेजी से अपनाया है और अब इसने दुनिया को सॉल्यूशंस पेश करना भी शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, ''डिजिटल अर्थव्यवस्था का जीडीपी में योगदान 2014 में 4-4.5 फीसदी था, जो आज 11 फीसदी हो गया है. हमारा अनुमान है कि 2026 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था का जीडीपी में योगदान 20 फीसदी से ज्यादा होगा.''
चंद्रशेखर ने कहा, भारत ने प्रौद्योगिकी को न केवल व्यापक अर्थों में इनोवेशन के लिये, बल्कि वास्तविक समाधान देने के लिए भी अपनाया है। इससे पिछले कुछ साल में लोगों के जीवन, संचालन व्यवस्था और लोकतंत्र में बदलाव आया है. डिजिटल तकनीक के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल के दृष्टिकोण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने आने वाले दशक को ‘Techade’ (प्रौद्योगिकी का दशक) कहा है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘कई मायनों में हमारे प्रधानमंत्री ने युवा भारतीयों को प्रोत्साहित किया कि ‘इंडिया टेकेड’ का निर्माण और डिजाइन देश तथा दुनिया भर के युवा स्टार्टअप के दृढ़ संकल्प, ऊर्जा और रचनात्मकता के जरिये सृजित होगा.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:49 PM IST