अन सिक्योर्ड लोन में तेजी से बढ़ रहा डिफॉल्ट, स्मॉल टिकट साइज वाले Personal Loan को लेकर ज्यादा चिंता
छोटे टिकट पर्सनल लोन्स में डिफॉल्ट रेट में वृद्धि हो रही है, जिसमें वित्तीय सहायता फिनटेक साझेदारी के माध्यम से प्रमुख योगदान हो रहा है. जून 2023 में, 51% उधारकर्ताओं के पास छोटे टिकट पर्सनल लोन लेने के समय चार से अधिक क्रेडिट प्रोडक्ट्स थे.
अन सिक्योर्ड लोन में, विशेष रूप से छोटे टिकट आकार के पर्सनल लोन में डिफॉल्ट राइज देखने को मिला है, ये बात NBFC/बैंकों के डेटा और प्रबंधन टिप्पणियों से पता चलती है. बता दें कि जो लोन 50,000 रुपये से कम और फिनटेक साझेदारी के माध्यम से मिले हैं इनमें डिले देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट में विदेशी ब्रोकरेज नोमुरा ने यह बात कही कि पिछले दो सालों में मात्रा के हिसाब से इंनक्रिमेंटल ऑरिजन का लगभग 25% छोटे टिकट पर्सनल लोन (एसटीपीएल) से आया, लेकिन मूल्य के हिसाब से यह सिस्टम पीएल का केवल 2.5 % था. इतना ही नहीं इसके अलावा, जून 2023 तिमाही में, छोटे टिकट वाले पर्सनल लोन लेने वाले 51 प्रतिशत उधारकर्ताओं के पास एक और नया लोन लेने के समय पहले से ही चार से ज्यादा क्रेडिट प्रोडक्ट थे.
क्या है नोमुरा का कहना
STPL में अपराधों में बढ़ोतरी से सिस्टम स्तर पर समस्याएं पैदा होने की संभावना नहीं है. हालांकि, इसका कुछ मध्यम/छोटे आकार की एनबीएफसी पर नकारात्मक असर पड़ना चाहिए जो पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में तेजी से बढ़े हैं और असुरक्षित लोन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. नोमुरा ने कहा कि वित्त वर्ष 22-24 की दूसरी तिमाही के दौरान एनबीएफसी के लिए इंक्रीमेंट लोन वृद्धि का लगभग 25-30 प्रतिशत अनसेक्योर्ड लोन से आया है और इसलिए बढ़ती चूक से सबसे पहले एनबीएफसी की लोन वृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना चाहिए.
अनसिक्योर्ड लोन में बढ़ते तनाव का हो रहा असर
इसके अलावा, अगर अनसेक्योर्ड लोन में तनाव बढ़ता रहा, तो वित्तवर्ष 2015 में एनबीएफसी के लिए क्रेडिट कॉस्ट ट्रेजेक्टरी हिस्टोरिकल ट्रेंड्स से ज्यादा होगा और फंड की लागत पर रेपो दर में कटौती के अपेक्षित सकारात्मक प्रभाव को नकार सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनसेक्योर्ड लोन इतना बढ़ा
पिछली तिमाहियों के अनुरूप, सुरक्षित क्षेत्रों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण दूसरी तिमाही में अनसेक्योर्ड लोन में एनबीएफसी प्रणाली/बैंकों की तुलना में तेजी से बढ़ती रही. वित्त वर्ष 22 से 24 की दूसरी तिमाही के दौरान एनबीएफसी के अनसेक्योर्ड लोन ओवरऑल सिस्टम के लिए 75 प्रतिशत बनाम 45 प्रतिशत बढ़े. इन 13 एनबीएफसी के कुल एयूएम ने 2024 की दूसरी तिमाही के लिए 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की (वित्त वर्ष 22 से 24 की दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत), जिसमें से पीएल पोर्टफोलियो '24 की दूसरी तिमाही में 51 प्रतिशत की तेज गति से बढ़ा.
11:35 AM IST