Crude Oil Outlook 2024: नए साल में कच्चा तेल मारेगा उबाल? ताजा आउटलुक से समझिए साफ तस्वीर, 2023 में रहा था ठंडा
Crude Oil Outlook for 2024: इस साल क्रूड की कीमतों में 10% की गिरावट आई. ब्रेंट $78 और WTI क्रूड $72 के करीब चल रहा है. सल की ऊंचाई से भाव 20% नीचे आया है. 28 सितंबर को ब्रेंट $97 के ऊपर तक पहुंचा था.
साल 2023 ने क्रूड ऑयल में बड़ा उतार-चढ़ाव देखा है. इस साल कच्चा तेल जबरदस्त गिरावट पर रहा है और साल के अंत तक भी निगेटिव में ही बना हुआ है. इस साल क्रूड की कीमतों में 10% की गिरावट आई. ब्रेंट $78 और WTI क्रूड $72 के करीब चल रहा है. सल की ऊंचाई से भाव 20% नीचे आया है. 28 सितंबर को ब्रेंट $97 के ऊपर तक पहुंचा था.
2024 के लिए क्रूड पर अनुमान?
अगले साल की शुरुआत के लिए भी कीमतों में गिरावट का ही अनुमान है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश ने क्रूड पर अनुमान $10 घटा दिया है. अगले साल के लिए $70-90 की रेंज में क्रूड के रहने की संभावना जताई गई है. कॉमर्जबैंक ने कहा है कि पहली तिमाही में क्रूड $80 के करीब रह सकता है और दूसरी छमाही में $90/बैरल संभव है. फाइनेंशियल कंपनी ING ने अनुमान जताया है कि अगले साल शुरुआती महीनों में क्रूड $80 के पास रहेगा और दूसरी छमाही में $91 का औसत संभव है. EIA (Energy Informative Administrative) ने भी ब्रेंट पर औसत अनुमान $10 से घटाया और $83/बैरल का अनुमान जताया है. EIA का कहना है कि अगले साल क्रूड के लिए $100 की संभावना ना के बराबर है.
क्रूड की कीमतों पर किन फैक्टर्स का रहेगा असर?
अगले साल कई बड़े फैक्टर्स हैं, कुछ फंडामेंटल्स हैं, जिनपर फोकस रहेगा. क्रूड पर अमेरिका में बढ़ते उत्पादन का असर संभव है. EIA का कहना है कि अमेरिका में सप्लाई 14 लाख बैरल/दिन से बढ़ने का अनुमान है. OPEC+ की और से उत्पादन कटौती पर फैसला भी अहम रहेगा. इसके साथ ही फेड अगले साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ग्लोबल आर्थिक स्थिति और मिडिल ईस्ट में जियोपॉलिटिकल टेंशन भी क्रूड की कीमतों पर असर डालेंगे.
कंज्यूमर को मिलेगी बड़ी राहत
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
इधर, पेट्रोल, डीजल कीमतों में कटौती का जल्द ऐलान हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का ऐलान कर सकते हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो पेट्रोल, डीजल कीमतों में 8 से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती संभव है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने दाम घटाने पर प्रस्ताव तैयार किया है. कीमतों में कटौती पर PM की मंजूरी का इंतजार हो रहा है.
04:09 PM IST