CII Annual Business Summit 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, फिर से पूर्ण बहुमत से आ रही है सरकार
CII Annual Business Summit 2024: CII का दो दिवसीय सालाना सम्मेलन आज से शुरू हो चुका है. इस सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने भी संबोधित किया. इस बीच उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी कई अहम बातें कही हैं.
CII Annual Business Summit 2024: CII का दो दिवसीय सालाना सम्मेलन आज से शुरू हो चुका है. इस सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान वित्त मंत्री (Finance Minister) ने एक बार फिर से मोदी सरकार के दोबारा पूर्ण बहुमत से आने का भरोसा जताया है. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी कई अहम बातें कही हैं.
जानिए अपने संबोधन के दौरान क्या बोलीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा कि कि मोदी सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है. भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. IMF के मुताबिक ग्लोबल इकोनॉमी में हमारी 18% हिस्सेदारी होगी. FM ने कहा कि देश में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ बहुत जरूरी है. मैन्युफैक्चरिंग बढ़नी चाहिए और सरकार फेवरेबल पॉलिसी के जरिए मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी. मैन्युफैक्चरिंग आइडिया से किनारा करने का खंडन किया. वित्त मंत्री ने कहा कि देश में बिकने वाले 99% मोबाइल का अब भारत में निर्माण हो रहा है. भारत को अब विनिर्माण और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी होगी.
दिल्ली में आयोजित हो रहा है सम्मेलन
बता दें दिल्ली में CII की का दो दिवसीय सम्मेलन 17 से 18 मई को आयोजित हो रहा है. इस सम्मेलन का मकसद भारत को 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की ओर मार्ग प्रशस्त करना है. दिल्ली में सीआईआई वार्षिक बिजनेस समिट 2024 भारत और अन्य देशों के प्रतिष्ठित सरकारी गणमान्य व्यक्तियों, इंडस्ट्री कैप्टन, उद्यमियों, प्रभावशाली लोगों, स्टार्ट-अप और विचारकों को एक मंच पर लाएगा. इस सम्मेलन के दौरान 6 मुद्दों पर बातचीत की जाएगी-
- Growth and Development
- Green Economy
- India and the World
- Advanced Technology and Innovation
- Employment and Livelihood
- Start ups and New Age Businesses
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
01:04 PM IST