Budget Wishlist 2023: हाशिए के किसानों का सुधरे जीवन तो $5 ट्रिलियन की हो सकेगी इंडियन इकोनॉमी, जानें क्या हैं उनकी चुनौती
Budget Wishlist 2023: 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले वित्तवर्ष 24 के केंद्रीय बजट (Budget 2023) अपनी उम्मीदों पर तभी खरा उतरेगा, जब सभी चर्चाओं के केंद्र में किसान को रखा जाए.
Budget Wishlist 2023: लॉरेंसडेल एग्रो प्रोसेसिंग (लीफ) के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि अगर लाखों सीमांत किसानों (marginal farmers) का जीवन बेहतर है और उनके जीवन स्तर में सुधार होता है, तो एक राष्ट्र के रूप में भारत (Indian Economy) निकट भविष्य में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था (5 trillion dollars economy) के लक्ष्य की ओर आसानी से बढ़ जाएगा. लॉरेंसडेल एग्रो प्रोसेसिंग (LEAF) के संस्थापक और सीईओ पलट विजयराघवन ने बताया, 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले वित्तवर्ष 24 के केंद्रीय बजट (Budget 2023) अपनी उम्मीदों पर तभी खरा उतरेगा, जब सभी चर्चाओं के केंद्र में किसान को रखा जाए, क्योंकि वे महत्वपूर्ण हितधारक हैं. किसान हमेशा बाजार में विभिन्न और लगातार बदलावों से भ्रमित रहते हैं कि उनकी फसल का मूल्य क्या होगा. हमें उनके लिए पारदर्शिता लाने की जरूरत है, ताकि किसान अपनी आजीविका की योजना बना सकें.
भारतीय कृषि क्षेत्र महत्वपूर्ण चौराहे पर
खबर के मुताबिक, विजयराघवन ने कहा कि भारतीय कृषि क्षेत्र महत्वपूर्ण चौराहे पर है और कृषि में निजी क्षेत्र की भागीदारी का विस्फोट हुआ है. विजयराघवन ने कहा, कृषि क्षेत्र में कई बिचौलिये पूरी तरह से इस क्षेत्र पर निर्भर हैं और हमें स्पष्टता लाने की आवश्यकता है कि कैसे हम उनके भ्रम को दूर कर सकते हैं और कृषि ईकोसिस्टम में सभी हितधारकों को सशक्त बना सकते हैं. किसी को भी अपनी आजीविका नहीं खोनी चाहिए और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे एड्रेस किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे योगदान हैं जो संगठित क्षेत्र किसानों के लाभ और क्षेत्र के उत्थान के लिए कर सकते हैं.
विश्वास बढ़ाने और टेक्नोलॉजी की है बड़ी जरूरत
संगठित क्षेत्र में अपार ज्ञान का आधार और क्षमताएं हैं. उन्होंने कहा, हालांकि ये क्षमताएं, जो परिवर्तनकारी हो सकती हैं, पर्याप्त रूप से किसानों तक नहीं पहुंच रही हैं. हमें किसानों और उपभोक्ताओं के लाभ के लिए इस अंतर को व्यापक रूप से दूर करना चाहिए. विजयराघवन ने कहा कि बाजार में संगठित क्षेत्र के खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी ईकोसिस्टम में खो न जाए और यह किसानों में विश्वास जगाने के लिए तत्काल आधार पर किया जाना चाहिए. दूसरा पहलू जिसे सक्षम करने की जरूरत है वह टेक्नोलॉजी का है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
किसानों (marginal farmers)को सिर्फ एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म दिया जाना और उन्हें आगे काम करने देना ही काफी नहीं है. हमें किसानों को आश्वस्त करने के लिए समानांतर काम करने के लिए मजबूत ईंट और मोर्टार समर्थन की जरूरत है कि हम एक साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरी पहेली में एक और महत्वपूर्ण पेंच यह है कि हम कृषि क्षेत्र के लिए वित्तीय सेवाओं को मुख्यधारा में कैसे ला सकते हैं. यह सही समय है जब हम सीमांत किसानों को कई संगठित वित्तीय सेवाएं प्रदान करते हैं जो सीमांत किसानों की आजीविका में महत्वपूर्ण सुधार ला सकते हैं.
Marginal Farmers के लिए हर कदम पर दर्द
हर कदम पर सीमांत किसान (marginal farmers) के लिए दर्द होता है.मिट्टी की तैयारी से लेकर फसलों की बेहतर खेती के लिए विभिन्न तरीकों को चुनने तक और फसल को खत्म करने के आखिरी मील तक, किसान का जीवन चक्र हमेशा तनाव में रहता है. इस तथ्य को देखते हुए कि वहां है लेन-देन का कोई प्रमाणित निशान नहीं है, संगठित वित्तीय पेशकशों को हासिल करने की प्रक्रिया कठिन है.
कृषि क्षेत्र को बजट (Budget 2023) से निम्न अपेक्षाएं हैं:
यूरिया के साथ-साथ गैर-यूरिया उर्वरकों के लिए 2,00,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्तर पर सब्सिडी का ज्यादा अलॉटमेंट
आयात पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन
घरेलू उर्वरक निमार्ताओं की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार के लिए अमोनिया और फॉस्फोरिक एसिड के आयात पर शुल्क में कमी
जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन मार्चिग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:20 AM IST