Budget 2024: एक और रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं निर्मला सीतारमण, इस मामले में करेंगी मोरारजी देसाई की बराबरी
Union Budget 2024: निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री रहते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं, इस साल वे एक और रिकॉर्ड बनाकर मोरारजी देसाई को टक्कर देंगीं.
Union Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. हालांकि चुनावी साल होने के कारण ये पूर्ण बजट नहीं, बल्कि अंतरिम बजट (Interim Budget) होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस बार संसद में छठवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं. बीते पांच सालों में वित्त मंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमण ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस साल वो एक और रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं.
इस मामले में मोरारजी देसाई को देंगी टक्कर
देश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के पास है. उन्होंने संसद में 10 बार बजट पेश किया है. इसमें आठ पूर्ण बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं. वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 तक पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. इस मामले में अब निर्मला सीतारमण भी उनकी बराबरी करने जा रही हैं. 2019 से 2024 तक अपने कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमण अपना छठवां बजट पेश करने जा रही हैं. पांच पूर्ण बजट पेश करने के बाद वो इस साल छठवीं बार अंतरिम बजट पेश करेंगी.
पहले अपने नाम कर चुकी हैं ये रिकॉर्ड
अपने कार्यकाल के दौरान निर्मला सीतारमण सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं. 2020-21 का बजट पेश करते हुए 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था. उस समय उन्होंने जुलाई 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को ब्रेक किया था.
पेपरलेस बजट पेश करने का रिकॉर्ड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आजादी से पहले और आजादी के कई सालों बाद तक बजट के दस्तावेजों को रखने के लिए लैदर के ब्रीफकेस या बैग का इस्तेमाल किया जाता रहा. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोविड-19 महामारी आने के बाद वर्ष 2021-22 का बजट पेपरलेस यानी कागज-रहित पेश किया. पेपरलेस बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है.
पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री
साल 2019 में हुए आम चुनावों के बाद निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया था. तब से अब तक वो 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बन चुकी हैं. इसके अलावा निर्मला सीतारमण के पास एक और रिकॉर्ड है. वे बजट पेश करने वाली दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं. उनसे पहले इंदिरा गांधी ने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था.
12:32 PM IST