क्या है सरकार की पूर्वोदय योजना? बिहार, आंध्र प्रदेश सहित इन राज्यों को मिलेंगे करोड़ों के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए पूर्वोदय योजना का एलान किया है. इस योजना से बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए पूर्वोदय योजना का एलान किया है. इस योजना से बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के विकास को बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस योजना के तहत पूर्वोत्तर के राज्यों में 26,000 करोड़ रुपये के एक्सप्रेसवे और हाइवे का निर्माण किया जाएगा.
बिहार के लिए बड़े ऐलान
वित्त मंत्री ने बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा है. 2024-25 के अपने बजट में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों से सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी.उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे भी स्थापित करेगी.
सीतारमण ने आगे कहा कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे (Industrial Corridor) का समर्थन करेगी.
आंध्र प्रदेश के लिए भी बड़े ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए कई उपायों की घोषणा की, जिसमें राज्य की राजधानी के विकास के लिए इस वित्तीय वर्ष और भविष्य के वर्षों में 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करना शामिल है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि सरकार राजधानी शहर के विकास के लिए विशेष वित्तीय सहायता भी देगी.
पोलावरम सिंचाई परियोजना को करेंगे सपोर्ट
इसके अलावा, केंद्र ने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया और कहा कि वह पोलावरम सिंचाई परियोजना (Polavaram irrigation project) को पूरा करने और वित्तपोषण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
12:01 PM IST