होम » इकोनॉमी/इंफ्रा » Budget 2023: Economic Survey में सरकार ने दिया अपना रिपोर्ट कार्ड, लोगों को दी बेटर क्वालिटी ऑफ लाइफ
Budget 2023: Economic Survey में सरकार ने दिया अपना रिपोर्ट कार्ड, लोगों को दी बेटर क्वालिटी ऑफ लाइफ
Budget 2023: देश के नागरिकों को ‘बेटर क्वालिटी ऑफ़ लाइफ’ मिले, इसके लिए सरकार ने पिछले साल जो-जो किया आइए उसपर एक नज़र डालते हैं.
Budget 2023: देश का बजट 1 फरवरी को देश के सामने पेश होने जा रहा हैं. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी. देश के सामने बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने देश के सामने इकनोमिक सर्वे पेश किया है. इकनोमिक सर्वे में किसी लेखा-जोखा की तरह होता है. इकनोमिक सर्वे में देश के पिछले एक साल के हिसाब-किताब के आधार पर अगले साल का बजट तैयार करने की रूपरेखा तैयार की जाती हैं. देश के नागरिकों को ‘बेटर क्वालिटी ऑफ़ लाइफ’ मिले, इसके लिए सरकार ने पिछले साल जो-जो किया आइए उसपर एक नज़र डालते हैं.
क्या है सरकार के रिपोर्ट कार्ड में?
- दीन दयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्या योजना, जो की सरकार ने स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) के लिए शुरू की थी, पिछले साल इससे 13 लाख कैंडिडेट्स ने ट्रेनिंग ली है.
- सरकार के द्वारा चलाई गई स्कीम सौभाग्य (Saubhagya) के तहत 2.9 करोड़ ग्रामीण घरो में बिजली पहुंची हैं.
- आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat), जो की विश्व की पहली ऐसी स्कीम है जो की इतने ज्यादा लोगों को कवर करती है, उसके तहत 22 करोड़ लोगों को अफोर्डेबल और क्वालटी हैल्थकेयर सर्विसेज मिली है.
- नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकार ने 80 करोड़ से ज़्यादा लोगों को फ्री में राशन दिया है.
- प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत, 2.1 करोड़ लोगों को सरकार की तरफ से रहने के लिए पक्का घर मिला हैं.
- सरकार के चलाए गए जल जीवन मिशन की वजह से 11 करोड़ टैप कनेक्शन लगाए गए हैं.
- महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट, 2005 के तहत सरकार ने 2023 में 5.6 करोड़ घरों में काम दिया हैं.
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत, तमाम शहरों और गांव में सरकार ने सरकारी स्कूल खोले हैं और टीचर्स को भेजा गया हैं.
- प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की बात करें तो सरकार ने 11 करोड़ LPG (क्लीन कुकिंग फ्यूल) के कनेक्शंस दिए हैं.
- PMGKSY के तहत सरकार ने देश में 7.2 लाख किलोमीटर रोड कंस्ट्रक्ट की हैं. ये आंकड़े साल 2000 से अब तक के हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jan 31, 2023
05:45 PM IST
05:45 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़