Budget 2023: बॉक्साइट पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाए सरकार, रोजगार के अवसर पैदा होंगे- फिमी
Budget 2023: फिमी ने कहा है कि इस कदम से निचले ग्रेड के खनिज संसाधन का ऑप्टिम इस्तेमाल किया जा सकेगा और बंद बॉक्साइट खदानों को फिर से खोला जा सकेगा. साथ ही इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और विदेशी मुद्रा अर्जित होगी.
बॉक्साइट के निर्यात से 50,000 श्रमिकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलता है. (Reuters)
बॉक्साइट के निर्यात से 50,000 श्रमिकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलता है. (Reuters)
Budget 2023: खनन कंपनियों के निकाय भारतीय खनिज उद्योग महासंघ (FIMI) ने बॉक्साइट (Bauxite) पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) वापस लेने की मांग की है. फिमी ने कहा है कि इस कदम से निचले ग्रेड के खनिज संसाधन का ऑप्टिम इस्तेमाल किया जा सकेगा और बंद बॉक्साइट खदानों को फिर से खोला जा सकेगा. साथ ही इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और विदेशी मुद्रा अर्जित होगी. बॉक्साइट एल्युमीनियम (Aluminum) का प्रमुख अयस्क है, इसलिए यह एल्युमीनियम उत्पादकों के लिए जरूरी कच्चा माल है.
फिमी ने वित्त मंत्रालय से अपने बजट-पूर्व प्रस्तावों में कहा, Bauxite पर 15% की एक्सपोर्ट ड्यूटी भारतीय गैर-धातुकर्म बॉक्साइट उत्पादकों और एक्सपोर्टर्स को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. इसलिए बॉक्साइट से एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से वापस लिया जाना चाहिए. FIMI फिमी ने कहा कि भारत बॉक्साइट के मामले में न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय बॉक्साइट बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: इन दो शेयरों में होगी तगड़ी कमाई, मिल सकता है 175% से ज्यादा रिटर्न
50,000 कामगारों को मिलता है रोजगार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
घरेलू एल्युमिना और एल्युमीनियम उत्पादकों की अपनी खुद की (कैप्टिव) खानें हैं या वे देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में स्थित खानों से अपनी जरूरत को पूरा करते हैं, जिसमें संयंत्र-ग्रेड बॉक्साइट होता है. दूसरी ओर, देश के पश्चिमी तट (कम एल्युमिना सामग्री और उच्च सिलिका वाला) पर होने वाले बॉक्साइट तकनीकी रूप से उपयुक्त नहीं है और देश में रिफाइनर/स्मेल्टर के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं बैठता. हालांकि, इस तरह के गैर-संयंत्र ग्रेड बॉक्साइट को कुछ देशों में खनिज की कमी की वजह से खरीदा जाता है.
फिमी ने कहा कि भारत में निचले ग्रेड के बॉक्साइट की उपलब्धता घरेलू मांग से काफी अधिक है. इसका महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों से निर्यात किया जाता है. उद्योग निकाय ने कहा कि बॉक्साइट पर 15% के एक्सपोर्ट ड्यूटी से इस अयस्क का उत्पादन और निर्यात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Business Ideas: शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹1 लाख से ज्यादा, जानिए पूरी डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा)
12:48 PM IST