ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, बिना मर्जी फोन नंबर ईमेल आईडी जैसी जानकारी नहीं मांग सकेंगे रीटेलर्स
बहुत जल्द आपको शॉपिंग करते समय गैर जरूरी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेट आईडी शेयर करने से राहत मिलने वाली है. इसके लिए उपभोक्ता मामले का मंत्रालय एडवायजरी लेकर आने वाली है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
आज के समय में आप कोई मामूली सामान लेने के लिए घर से बाहर निकलते हैं, तो पेमेंट के पहले आपको कई सारी जानकारी शेयर करनी पड़ जाती है. इसमें आपके मोबाइल नंबर से लेकर ईमेल आईडी तक शामिल होती है. लेकिन ज्यादातर लोग इन डीटेल्स को शेयर करने को लेकर सहज नहीं होते हैं. अक्सर मोबाइल नंबर्स शेयर करने के बाद आपको अनचाहे प्रमोशनल मैसेज और ऑफर्स के कॉल्स और मैसेज भी आने लगते हैं. ये मैसेज और कॉल्स आपको वक्त-बेवक्त परेशान करते हैं. लेकिन बहुत जल्द आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है. इसे लेकर उपभोक्ता मामले का मंत्रालय बहुत जल्द एक एडवायजरी जारी करेगा.
बिना मर्जी के फोन नंबर नहीं ले सकेंगे रीटेलर्स
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय बहुत जल्द एक एडवायजरी जरी करने वाला है, जिसके मुताबिक, अब रीटेलर्स आपकी मर्जी के बगैर आपका मोबाइल नंबर नहीं मांग सकेंगे. इसमें कहा गया है कि हर छोटी-बड़ी खरीद के साथ मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी मांगना जरूरी नहीं है. अगर कोई ग्राहक मना कर है, तो दुकानदार को उसका फोन नंबर नहीं लेना चाहिए.
गैर जरूरी डेटा इकट्ठा न करें
मिनिस्ट्री ने कहा है कि रीटेलर्स को गैर जरूरी डेटा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है. इसका मतलब है कि जिस डेटा की आवश्यकता खरीद-फरोख्त में नहीं है, उसे नहीं मांगा जाना चाहिए. वहीं, नंबर लेने से पहले ग्राहक को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए और सहमति भी ली जानी चाहिए.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:16 PM IST