खरीददारी करते समय आपके साथ हुआ है धोखा, तो कन्ज्यूमर कोर्ट में ऐसे ऐसे करें शिकायत...जानिए प्रोसेस
अगर आपको लगता है कि आपने कोई खरीददारी की और आप वहां धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं, तो आप इस मामले की शिकायत उपभोक्ता कोर्ट में कर सकते हैं. यहां जानिए इसका तरीका क्या है.
जब भी हम किसी सामान की खरीददारी करने के लिए जाते हैं तो कई बार धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं. लेकिन जब हमें ये अहसास होता है, तो हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाते हैं. लेकिन ऐसे मामलों की शिकायत करने के लिए भी एक मंच बना हुआ है, जिसे कन्ज्यूमर कोर्ट कहा जाता है. कन्ज्यूमर कोर्ट में मामले की शिकायत करके आप अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं. यहां जानिए कैसे-
किन मामलों की कर सकते हैं शिकायत
उपभोक्ताओं होने के नाते अगर आपको किसी प्रोडक्ट की कीमत या उसकी गुणवत्ता को लेकर कोई समस्या दिखती है तो आप शिकायत कर सकते हैं. वहीं झूठे विज्ञापन या खरीदे गए प्रोडक्ट के पैकेट पर लिखी जानकारी में कोई भी गड़बड़ी आदि इस तरह के कोई भी मामले जिसमें आप खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, तो आप मामले को लेकर भी कन्ज्यूमर कोर्ट तक जा सकते हैं. उपभोक्ता फोरम में वकील की जरूरत नहीं होती. वादी खुद ही अपने मुकदमे की पैरवी करता है.
कहां करें शिकायत
डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर फोरम: मामला अगर 20 लाख रुपए तक का है.
स्टेट कंज्यूमर फोरम: 20 लाख से ज्यादा और 1 करोड़ रुपए तक का है.
नैशनल कंज्यूमर फोरम: अगर मामला 1 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम का है.
कैसे करें मामले की शिकायत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उपभोक्ता फोरम के शिकायत केंद्र में टोल फ्री नंबर 1800-11-4000 या 1915 पर कॉल करके मामले की शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने मोबाइल में National Consumer Helpline NCH ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं और इस ऐप के जरिए भी मामले की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप 8800001915 इस नंबर पर SMS करके भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा https://consumerhelpline.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप चाहें तो मामले की शिकायत ऑफलाइन भी कर सकते हैं. शिकायत करते समय आरोपों को लेकर सभी दस्तावेज भी लगाएं और साथ में आपकी हानि को लेकर भी दस्तावेज भी प्रस्तुत करें.
02:38 PM IST