घटेगा घाटा तो चमकेगा रुपया! डॉलर के मुकाबले 79 का दिखा सकता है लेवल
Rupees Vs Dollar: चालू खाते का घाटा (CAD) कम होने से रुपये को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती मिलेगी. रुपया चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में 79 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत हो सकता है.
(Representational)
(Representational)
Rupees Vs Dollar: चालू खाते का घाटा (CAD) कम होने से रुपये को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती मिलेगी. रुपया चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में 79 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत हो सकता है. UBS सिक्योरिटीज यह अनुमान जताया है.
ब्रोकरेज फर्म UBS की भारत में मुख्य अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने एक कमेंट में कहा कि रुपया वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक मजबूत होकर 79 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच सकता है, जबकि 2022-23 में यह औसतन 82 प्रति डॉलर के स्तर पर था.
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में रुपये में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है, क्योंकि ग्लोबल वित्तीय स्थिरता को लेकर जोखिम बने हुए हैं. इसके बाजवूद उन्होंने उम्मीद जताई की स्थानीय मुद्रा मजबूत होकर वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में डॉलर के मुकाबले 79 के स्तर पर पहुंच जाएगी.
GDP का 1.2% रह सकता है CAD
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
तन्वी गुप्ता ने कहा कि CAD कम होने और डॉलर के कमजोर होने से रुपये को बढ़त मिलेगी. बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा कम होकर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 2.2 फीसदी रहा था. यूएसबी सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि कैड चालू वित्त वर्ष में घटकर जीडीपी का 1.2 फीसदी रह जाएगा. हाल में खत्म हुए वित्त वर्ष में इसके 2 फीसदी रहने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST