सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली
GPS Based Toll System: सरकार देश में हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) को हटाने के लिए जीपीएस आधारित टोल सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी लाने पर विचार कर रही है. सरकार 6 महीने में नई टेक्नोलॉजी लेकर आएगी.
नंबर प्लेट से टोल कलेक्शन का चल रहा काम. (Image- Canva)
नंबर प्लेट से टोल कलेक्शन का चल रहा काम. (Image- Canva)
GPS Based Toll System: सरकार हाइवे के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लगने वाले एवरेज टाइम को कम करने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में देश में हाइवे पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले 6 महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्मट समेत अन्य टेक्नोलॉजी पेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी.
हाइवे पर जाम से बचने में मिलेगी मदद
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य हाइवे पर वाहनों को जाम से बचाना है. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का इस समय टोल रेवेन्यू 40,000 करोड़ रुपये है और यह दो-तीन साल में 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- RBI ने FY24 का जारी किया शेड्यूल, अगले वित्त वर्ष MPC की 6 बैठकें होंगी, 3 अप्रैल को होगी पहली बैठक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, सरकार देश में हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) को हटाने के लिए जीपीएस आधारित टोल सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी लाने पर विचार कर रही है. हम छह महीने में नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे.
नंबर प्लेट से टोल कलेक्शन का चल रहा काम
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्शन करने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय 8 मिनट था. 2020-21 और 2021-22 में फास्टैग (FASTags) आने के बाद प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर 47 सेकेंड रह गया.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
04:02 PM IST