SBI के बाद इस बैंक ने भरा सरकारी खजाना, सरकार को दिया बंपर डिविडेंड
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 795.94 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक सौंपा है. यह बैंक द्वारा सरकार को दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 795.94 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक सौंपा है. बैंक ने बयान में कहा कि यह बैंक द्वारा सरकार को दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है. बता दें कि बीते हफ्ते देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सरकार को 5740 करोड़ रुपए का चेक दिया था.
प्रति शेयर 1.30 रुपये डिविडेंड का ऐलान
बैंक के मैनेजिंग डायरेक्ट ए एस राजीव ने एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ए बी विजयकुमार और आशीष पांडेय के साथ इस राशि का चेक वित्त मंत्री को सौंपा. इस मौके पर वित्तीय सेवा विभाग के संयुक्त सचिव समीर शुक्ला भी मौजूद थे. बीओएम ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 1.30 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- गाय की ये 3 नस्लें बना देगी मालामाल, हर महीने लाखों का मुनाफा
SBI ने दिया अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड चेक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को SBI से 5740 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सबसे अधिक डिविडेंड अमाउंट है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शेयर धारकों को हर शेयर पर 1130 फीसदी यानी प्रति शेयर 11.30 रुपए का डिविडेंड दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई 2023 था.
ये भी पढ़ें- धान से कमाना है मोटा मुनाफा, तो अपनाएं से नया तरीका
मार्च तिमाही में BOM का मुनाफा 136% बढ़ा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 355 करोड़ रुपये था. इस दौरा बैंक की कुल आय 5,317 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,949 करोड़ रुपये थी.2022-2023 (FY23) की मार्च तिमाही के दौरान, ब्याज आय एक साल पहले इसी तिमाही में 3,426 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,495 करोड़ रुपये हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
09:50 PM IST