जानिए किस सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सबसे ज्यादा है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी इंडस्ट्री में औसत महिलाओं का प्रतिनिधित्व 36.6 फीसदी है. एंट्री लेवल पर यह आंकड़ा 40 फीसदी है. प्रोफेशनल सर्विसेज में लिंग अनुपात करीब बराबर है और इसमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व 46 फीसदी पर पहुंच गया है.
भारतीय कंपनियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व स्थिर बना हुआ है. बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. वर्कप्लेस कल्चर कंसल्टिंग कंपनी अवतार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि BFSI क्षेत्र में 24.5 फीसदी कॉर्पोरेट्स एग्जीक्यूटिव्स महिलाएं हैं. इसके बाद एफएमसीजी सेक्टर में 21.5 फीसदी कॉर्पोरेट्स एग्जीक्यूटिव्स महिलाएं हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि महिलाओं द्वारा नौकरी छोड़ने की दर 10 फीसदी ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंट्स (जीसीसी) में सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक, सभी इंडस्ट्री में औसत महिलाओं का प्रतिनिधित्व 36.6 फीसदी है. एंट्री लेवल पर यह आंकड़ा 40 फीसदी है.
प्रोफेशनल सर्विसेज में लिंग अनुपात करीब बराबर है और इसमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व 46 फीसदी पर पहुंच गया है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 20 फीसदी है. अवतार के अध्यक्ष और संस्थापक डॉक्टर सौंदर्या राजेश ने कहा कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी के मामले में हम एक अनोखे मोड़ पर खड़े हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
राजेश ने आगे कहा कि महिला कार्यबल के क्षेत्र में हमने काफी प्रगति की है. कार्यक्षेत्र पर महिलाओं के लिए सुविधाओं को बढ़ाया गया है. महिलाओं का नेतृत्व और सभी सेक्टरों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हमें महिला सुरक्षा और कार्यस्थल में सुधार करने की आवश्यकता है. रिपोर्ट में बताया गया कि 2019 में 58 फीसदी कंपनियां दिव्यांग लोगों पर फोकस कर रही थी. वहीं, अब इनकी संख्या बढ़कर 98 फीसदी हो गई है.
04:26 PM IST