2024 में कितनी बढ़ेगी सैलरी? सर्वे में बताया गया इस साल कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Salary Increment: भारत में इस साल कर्मचारियों की सैलरी में 9.5 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है. यह 2023 की वास्तविक वेतनवृद्धि 9.7 फीसदी से थोड़ा कम है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Salary Increment: भारत में इस साल कर्मचारियों की सैलरी में 9.5 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है. यह 2023 की वास्तविक वेतनवृद्धि 9.7 फीसदी से थोड़ा कम है. एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई. ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस कंपनी एऑन पीएलसी (Aon Policy) के वार्षिक वेतनवृद्धि और कारोबार सर्वेक्षण 2023-24 भारत के अनुसार, वैश्विक महामारी के बाद 2022 में उच्च वेतनवृद्धि के बाद भारत में वेतन वृद्धि एक अंक यानी 10 फीसदी से कम पर स्थिर हो गई है. सर्वेक्षण में करीब 45 उद्योगों की 1,414 कंपनियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है.
भारत में एऑन में प्रतिभा समाधान के साझेदार एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी रूपांक चौधरी ने कहा, "भारत के संगठित क्षेत्र में वेतन में अनुमानित वृद्धि उभरते आर्थिक परिदृश्य के सामने एक रणनीतिक समायोजन का संकेत देती है."
उन्होंने कहा, "बुनियादी ढांचे और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों की वृद्धि मजबूत है. यह कुछ क्षेत्रों में लक्षित निवेश की आवश्यकता का संकेत देता है."
बांग्लादेश और इंडोनेशिया में कितनी बढ़ेगी सैलरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भू-राजनीतिक तनाव के बीच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक वेतनवृद्धि भारत में जारी है. इसके बाद बांग्लादेश और इंडोनेशिया में 2024 में क्रमश: 7.3 फीसदी और 6.5 फीसदी औसत वेतन वृद्धि हुई है.
2023 में कितने लोगों ने छोड़ी नौकरी
सर्वेक्षण में पता चला कि नौकरी छोड़ने की दर 2022 के 21.4 प्रतिशत से गिरकर 2023 में 18.7 फीसदी हो गई. वित्तीय संस्थानों, इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और जीवन विज्ञान में सबसे अधिक वेतनवृद्धि की पेशकश की संभावना है, जबकि खुदरा तथा प्रौद्योगिकी परामर्श व सेवाओं में सबसे कम वेतन वृद्धि का अनुमान है.
08:45 PM IST