हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेगा गारंटी फ्री ₹50,000 तक लोन, ब्याज पर 50% छूट
Guarantee-Free loans: मुख्यमंत्री लघु दुकान कल्याण योजना के लिए 40 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. इसके शुरुआती चरण में 18-55 आयु वर्ग में आने वाले 75,000 लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Guarantee-Free loans: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh government) ने छोटे उद्यमों और मोची (Cobblers), दर्जी (Tailors), नाई (Barbers) और सब्जी विक्रेताओं (Vegetable vendors) जैसे स्किल बेस्ड वर्कर्स को गारंटी-मुक्त लोन (Guarantee Free loan) देने की योजना शुरू करने का ऐलान किया.
राज्य सरकार के आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री लघु दुकान कल्याण योजना’ (Mukhyamantri Laghu Shop Kalyan Yojana- MMLDKY) के लिए 40 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. इसके शुरुआती चरण में 18-55 आयु वर्ग में आने वाले 75,000 लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- धान-गेहूं की खेती छोड़िए, केंचुआ खाद से करें धुआंधार कमाई
50 हजार रुपये तक मिलेगा लोन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बयान के मुताबिक, राज्य सरकार ने छोटे पैमाने के उद्यमों को वित्तीय रूप से मजबूत करने के लिए गारंटी- फ्री लोन की पेशकश करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है. उन्हें 50% की पर्याप्त ब्याज सब्सिडी के साथ 50,000 रुपये तक का आसान लोन मुहैया कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, इस योजना का लक्ष्य छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाना और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय संसाधनों तक पहुंच बनाने में अक्सर बाधाओं का सामना करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण समर्थन देने की सोच रखती है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी कल लॉन्च करेंगे PM Vishwakarma योजना, 5% ब्याज पर मिलेगा ₹1 लाख तक लोन, जानिए पूरी डीटेल
इन लोगों को मिलेगा लोन
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएमएलडीकेवाई (MMLDKY) योजना के दायरे में छोटे उद्यमों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले मोची, दर्जी, नाई, मोबाइल रिपेयरिंग विक्रेता जैसे कौशल-आधारित श्रमिक, सब्जी और फल विक्रेता और खुद का व्यवसाय करने वाले अन्य लोगों को शामिल किया जाएगा.
07:36 PM IST