साइबर फ्रॉड के गढ़ 'जामताड़ा' में दो भाइयों ने उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 1 किलो की कीमत ₹2.70 लाख
World most expensive mango: मियाजाकी आम (Miyazaki Mango) को खास तरीके से तैयार किया जाता है. पेड़ पर फल आने के बाद एक-एक फल को जालीदार कपड़े में बांध दिया जाया है. इसकी वजह से आम का रंग अलग होता है. जामुनी कलर का यह आम देखने में भी बेहद खूबसूरत नजर आता है
2 लाख 70 हजार प्रति किलो दाम, आम नहीं ये खजाना है. (Image- Pixabay)
2 लाख 70 हजार प्रति किलो दाम, आम नहीं ये खजाना है. (Image- Pixabay)
World most expensive mango: साइबर क्राइम (Cyber Crime) के लिए बदनाम जामताड़ा (Jamtara) का नाम तो आपने सुना ही होगा. पर इस बार यहां से दिल खुश करने वाली खबर आई है. यहां के दो युवाओं अरिंदम चक्रवर्ती और अनिमेष चक्रवर्ती ने मियाजाकी (Miyazaki Mango) नस्ल की आम की खेती में सफलता हासिल की है. यह दुर्लभ किस्म का आम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,70,000 रुपये किलो की दर तक बिकता है. वैसे आमतौर पर भारतीय बाजार में यह आम 15 से 20,000 रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है.
इन दोनों ने अपने बाग में इस आम के सात पेड़ उगाए हैं. इनमें से तीन पेड़ों पर फल लग भी चुके हैं. दोनों भाई हैं. अरिंदम चक्रवर्ती और अनिमेष चक्रवर्ती ने विश्व के सबसे महंगे आम मियाजाकी (Miyazaki Mango) को उगाने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें- RBI to Withdraw Rs 2000 Notes- कब तक बदले जा सकेंगे ₹2,000 के नोट, जानिए सारी जरूरी जानकारी
विदेशी और देसी वैरायटी के 45 किस्म के आम के पेड़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मियाजाकी आम उगानेवाले अरिंदम ने बताया कि उन्हें बागवानी का शुरू से ही शौक है. उनके पास 2000 पौधों का बागान है. उनके पास सिर्फ मियाजाकी ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में उगाए जाने वाले महंगे आमों का कलेक्शन है. उनके बाग में अल्फांसो (Alphanso), आईवेरी (Ivory), किंग ऑफ चकापात (King of Chakapat), इंडोनेशिया का हारून मनीष (Haroon Manish of Indonesia), बनाना मैंगो (Banana Mango), पोर्टेल मैंगो (Portal Mango), हनीड्यू (Honeydew) जैसे विदेशी और देसी वैरायटी के 45 किस्म के आमों के पेड़ लगे हुए हैं.
खास तरीक से तैयार किया जाता है मियाजाकी आम
मियाजाकी आम (Miyazaki Mango) को खास तरीके से तैयार किया जाता है. पेड़ पर फल आने के बाद एक-एक फल को जालीदार कपड़े में बांध दिया जाया है. इसकी वजह से आम का रंग अलग होता है. जामुनी कलर का यह आम देखने में भी बेहद खूबसूरत नजर आता है. दुनिया का सबसे महंगा यह आम गर्म मौसम, अधिक समय तक धूप और बारिश में रहने के बाद पकता है.
ये भी पढ़ें- RBI to Withdraw Rs 2000 Notes: बैंक में एक बार में 2000 के 10 तो BC के जरिए बदल सकेंगे सिर्फ इतने नोट, जानिए डीटेल
इस नाम से भी जाना जाता है Miyazaki Mango
मियाजाकी आम को 'ताइयो-नो-टोमागो' या 'एग्स ऑफ सनशाइन' के नाम से भी जाना जाता है. ये आम जापान में उगाया जाता है. मियाजाकी आम का नाम जापान के एक शहर मियाजाकी के नाम पर रखा गया है. इस फल को मुख्य रूप से जापान के साथ ही थाईलैंड, फिलीपींस और भारत में उगाया जाता है. यह आम हमारे देश में बिहार के पूर्णिया और मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी मिलता है. इस आम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.7 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
12:28 PM IST