यूपी में भारी बारिश से फसल हुई बर्बाद, योगी सरकार ने किसानों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
Crop Damage Compensation: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुआवजा सर्वेक्षण के 24 घंटों के भीतर दिया जाएगा, जहां अधिकारी यह निर्धारित करेंगे कि कोई विशेष किसान (Farmers) पात्र है या नहीं.
(Image- Pexels)
(Image- Pexels)
Crop Damage Compensation: पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुआवजा सर्वेक्षण के 24 घंटों के भीतर दिया जाएगा, जहां अधिकारी यह निर्धारित करेंगे कि कोई विशेष किसान (Farmers) पात्र है या नहीं.
मुख्यमंत्री ने बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद अधिकारियों को निर्देश दिये. बता दें कि राज्य में ओलावृष्टि और बारिश के कारण सरसों, मटर, मसूर, गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हुआ है.
₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अलग-अलग जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- Crop Insurance: PMBY का फायदा लेने के लिए ये 4 डॉक्यूमेंट्स जरूरी, आपदा में नुकसान की होगी भरपाई
#UPCM @myogiadityanath ने विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं।…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 3, 2024
फसलों के नुकसान की भरपाई
मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश, आंधी-तूफान आदि आपदाओं से पशु हानि, मकान क्षति के मामलों में प्रभावितों को अनुमन्य आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाए. फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है ताकि 24 घंटे में अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके.
02:59 PM IST