नौकरी छोड़ खेती में आजमाया हाथ, 2 हजार रुपये लगाकर कमाया ₹1.30 लाख का मुनाफा
Success Story: प्राइवेट स्कूल में नौकरी के साथ खेती कर रहे ये शख्स जब प्राकृतिक खेती (Natural Farming) की तरफ आए तो इसके रिजल्ट से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. अब वह अपने खेतों में प्राकृतिक विधि से खेती कर रहे हैं.
प्राइवेट नौकरी चाह जब प्राकृतिक खेती ने दिखाई राह. (HP Agri Dept.)
प्राइवेट नौकरी चाह जब प्राकृतिक खेती ने दिखाई राह. (HP Agri Dept.)
Success Story: 'प्राकृतिक खेती' लोगों के जीवन की दिशा को बदल रही है. जीवनयापन के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे लोग भी खेती के महत्व को समझकर इस क्षेत्र में आ रहे हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के बचित्र सिंह की. पिछले 30 वर्षों से प्राइवेट स्कूल में नौकरी के साथ खेती कर रहे बचित्र सिंह जब प्राकृतिक खेती (Natural Farming) की तरफ आए तो इसके परिणामों से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. अब वह अपने खेतों में प्राकृतिक विधि से खेती कर रहे हैं.
केमिकल खेती में लागत अधिक आने और सेहत पर हानिकारक असर के चलते बचित्र सिंह ने जैविक खेती की शुरुआत की. दो वर्ष तक जैविक खेती (Organic Farming) करने के दौरान उन्हें लगा कि जैविक खाद और कीटनाशकों पर खर्चा केमिकल खेती के जितना ही हो रहा है. नए तरीके से खेती करने की जानकारी उन्हें खंड स्तर के कृषि अधिकारियों से मिली. इसके बाद वह कृषि विभाग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के झांसी में प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग ली. 6 दिनों की इस ट्रेनिंग से लौटकर उन्होने प्राकृतिक खेती का प्रयोग अपनी जमीन में करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, बेधड़क लोन के लिए करें अप्लाई, बैंक आपसे नहीं लेगा ये चार्ज
मिश्रित खेती मॉडल से एक्स्ट्रा कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, प्राकृतिक विधि से खेती करने से उन्हें गेहूं, मटर, चना, सोयाबीन की अच्छी फसल मिली. इसके अलावा, राजमा, बैंगन और तोरी की फसल भी उन्होंने अपने खेतों से ली. प्राकृतिक खेती से प्रभावित बचित्र सिंह अन्य किसानों को अपने खेतों में ले जाकर जानकारी देते हैं. कृषि विभाग के सहयोग से उन्होंने अपना संसाधन भंडार खोला जहां से वह किसानों को गोबर, गोमूत्र, जीवमृत और घनजीवामृत जैसे खेती आदान देते हैं. उनका कहना है कि सरकार की 'प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान' योजना खेती की दशा सुधारने में एक बड़ा कदम है.
उनके मुताबिक, रासायनिक खेती में 60,000 रुपये का खर्च आता था और 2.15 लाख रुपये की कमाई होती थी. जबकि प्राकृतिक खेती में सिर्फ 2000 रुपये खर्च कर 1.30 लाख रुपये कमा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यहां 7 दिनों में मिलेगा लर्निंग और 10 दिनों में पर्मानेंट DL, सरकार ने तय की 37 सर्विसेज की टाइम लाइन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:00 PM IST