Success Story: पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बना किसान, अब खेती से कमाई के साथ लोगों को दे रहा रोजगार
Success Story: खेती प्रॉफिटेबल बिजनेस है. यह कहना है हरियाणा के हिसार जिले के सुरेवाला गांव के युवा किसान धरवेश का. अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने बाद उसने खेती में कमाई को अवसर तलाशा और नवनीतम तकनीक का इस्तेमाल अच्छी कमाई कर रहा है.
धरवेश राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर खेती से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.
धरवेश राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर खेती से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.
Success Story: राष्ट्रीय बागवानी विभाग के लगातार प्रयासों से आज हरियाणा के युवा फिर से खेती की तरफ वापस मुड़ने लगे हैं. नवीनतम टेक्नोलॉजी, सरल तकनीक और कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. ये सब चीजें हरियाणा के युवा वर्ग को किसानी की तरफ आकर्षिक कर रही है. आज हरियाणा के उद्यान विभाग (Haryana Horticulture Dept) के सही कार्य प्रणाली और युवा किसान की मेहनत के कारण हरियाणा का युवा उद्यमशिलता के शिखर को छूने की ओर आकर्षित है.
प्रॉफिटेबल बिजनेस है खेती
हरियाणा के हिसार जिले सुरेवाला गांव के युवा किसान धरवेश राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर खेती से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. उनका कहना है कि पहले हम पारंपरिक खेती करते थे. लेकिन ज्यादा मेहनत के बावजूद इससे ज्यादा मुनाफा नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद उसने खेती के बारे में अध्ययन करना शुरू किया. अध्ययन करने के बाद पता चला कि खेती प्रॉफिटेबल बिजनेस है. अगर आप इसे नई तकनीकों से शुरू करें तो खेती से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Apple Farming: शुरू करें सेबी की खेती, सरकार दे रही 123125 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
सरकारी योजनाओं का लिया लाभ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
धरवेश ने खेती शुरू करने से पहले हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग में स्थापित इंडो-इजरायल केंद्र का दौरा किया. यहां विजिट करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. उनके गांव में पानी की सबसे बड़ी समस्या थी. भू-जल स्तर नीचे जा रहा था, बिजली की समस्या थी. उन्होंने हरियाणा बागवानी विभाग से इस बारे में जानकारी ली. बागवानी विभाग ने बताया कि सामूहिक खेती करते हैं तो आप तालाब बना सकते हैं और ड्रिप इरीगेशन (Drip Irrigation) कर सकते हैं. ड्रिप इरीगेशन से 75% तक पानी की बचत की जा सकती है.
बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने सोलर पंप लगवाए. राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप पर 75% तक सब्सिडी देती है. बहुत कम खर्च में उसने अच्छा मुनाफा कमाया. धरवेश का कहना है कि सभी चीजें ऑनलाइन होने से किसानों को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है. इससे पता चलता है कि उनका आवेदन किस स्टेज में है और कब अप्रूव होती है. किसानों को समझदारी दिखाने की जरूरत है. खेती बहुत अच्छा बिजनेस है, लेकिन नई तकनीक से इसे करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Success Story: ड्राइवर बना मालिक, शुरू किया खेती से जुड़ा ये बिजनेस, अब हो रहा है लाखों का मुनाफा
वो 8 एकड़ में बागवानी करते हैं. बागवानी के साथ-साथ वो एडवांस तकनीक के साथ इंटर क्रॉपिंग भी करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक एकड़ में नेट हाउस भी लगा रखा है. यहां से उन्हें बहुत अच्छा मुनमाफा मिल रहा है. ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) करने के लिए उसने ऑर्गेनिक यूनिट भी लगा रखी है. साथ ही गोबर गैस प्लांट भी लगा रखे हैं.
खेती में देखें अवसर
अंग्रेज में पोस्ट ग्रेजुएट धरवेश का कहना है कि पढ़े-लिखे युवाओं को खेती में अवसर की तलाशना चाहिए. उन्होंने कहा, युवा दो एकड़ के साथ खेती शुरू कर सकते हैं. खेती में डाइवर्सिफिकेशन जरूरी है. फलों के साथ सब्जियों की खेती करें. नेट हाउस लगा रखा है, नर्सरी बनाए हैं.
उनका है कि किसान एक उद्यमी बन सकता है. सरकार कई सब्सिडी योजनाएं चला रही हैं और किसानों को इसका फायदा उठाना चाहिए. पहले हम नौकरी मांगने वालों में थे, आज हम नौकरी देने वालों में हैं. उनके खेत में लगभग 10 से 12 लोग काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- मखाना की खेती से कमाई का मौका, सरकार दे रही ₹72 हजार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST