Subsidy News: मखाना की खेती पर 29,100 रुपये सब्सिडी दे रही सरकार, आवेदन शुरू
Makhana Cultivation: बिहार सरकार कृषि विभाग के उद्यान विभाग ऑनलाइन आवेदन ले रहा है. जो किसान अनुदान का फायदा लेना चाहते हैं वे अपनी जमीन की अपडेटेड रसीद के साथ विभाग की साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Makhana Cultivation: मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार की ओर से किसानों को अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए बिहार सरकार कृषि विभाग के उद्यान विभाग ऑनलाइन आवेदन ले रहा है. जो किसान अनुदान का फायदा लेना चाहते हैं वे अपनी जमीन की अपडेटेड रसीद के साथ विभाग की साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
मखाना बीज उत्पादन पर बंपर सब्सिडी
इस साल विभाग ने मखाना बीज (Makhana Seeds) उत्पादन के लिए 25 एकड़ में अनुदान देने का लक्ष्य रखा है. जो किसान मखाना के बीज का उत्पादन करना चाहते हैं उन किसानों से मखाना अनुसंधान केंद्र व कृषि विज्ञान केंद्र, जाले के वैज्ञानिकों की निगरानी में बीज का उत्पादन करवाया जाएगा. इस पर किसानों को लागत मूल्य का 75 फीसदी अनुदान दिया जाएगा.
जब बीज का उत्पादन हो जाएगा तब विभाग द्वारा मखाना बीज वितरण कार्यक्रम के तहत 312 हेक्टेयर में मखाना की खेती के लिए अनुदान के तौर पर उच्च गुणवत्ता का बीज दिया जाएगा. फिर मखाना क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत किसानों को 375 एकड़ में मखाना की खेती के लिए विभाग द्वारा अनुदान दिया जाएगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये भी पढ़ें- PM KUSUM: आवेदन रिजेक्ट होने वाले किसानों को मिला एक और मौका, इस तारीख तक अपलोड कर सकते हैं नए दस्तावेज
इतनी मिलेगी सब्सिडी
किसानों को इस कार्यक्रम के तहत प्रति एक एकड़ 29,100 रुपये का अनुदान मिलेगा. जो किसान अनुदान लेना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. जिनका आवेदन पहले मंजूर होगा, उन्हीं को अनुदान का फायदा पहले दिया जाएगा.
6 महीने में दोगुनी हुई कीमत
'मिथिला मखाना' की कीमत 6 महीने में बढ़कर दोगुनी हो गई है. 'मिथिला मखाना' (Mithila Makhana) के नाम से जीआई टैग मिलने के बाद देश-विदेस में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है. मांग की तुलना में उपलब्धता नहीं होने के कारण कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. 6 महीने पहले 600 रुपये किलो मिलने वाला मखाना अभी 1200 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. बता दें कि 20 अगस्त 2022 को मखाना को 'मिथिला मखाना' के नाम से जीआई टैग मिला था. उसके बाद से इसकी बिक्री में तेजी आने लगी थी.
12:53 PM IST