Subsidy News: हाइब्रिड मक्का बदलेगी किसानों की किस्मत, 2400 रुपये प्रति एकड़ मिलेगी सब्सिडी, जानिए डीटेल
Subsidy News: बिहार सरकार (Bihar Government) मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है. मक्के की खेती (Maize Cultivation) करने वाले किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
रबी के मौसम में हाइब्रिड मक्के की खेती. (Image- Freepik)
रबी के मौसम में हाइब्रिड मक्के की खेती. (Image- Freepik)
Subsidy News: किसानों को मोटे अनाज (Millets) की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चलाई हैं. इसी कड़ी में, बिहार सरकार (Bihar Government) मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है. मक्के की खेती (Maize Cultivation) करने वाले किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा, राज्य सरकार के नए क्षेत्रों में मक्के की खेती का प्रसार करेगी.
रबी के मौसम में हाइब्रिड मक्के की खेती
बिहार सरकार रबी के मौसम में हाइब्रिड मक्का की खेती के लिए एक विशेष योजना बना है. इसके लिए दक्षिण बिहार के सात जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के किसानों को रबी के मौसम में हाइब्रिड मक्का (Hybrid Maize) की खेती के लिए सब्सिडी दी जाएगी. इससे राज्य में मक्का उत्पादन बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
कितनी मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
गैर-पारंपरिक क्षेत्र में एक एकड़ में मक्का लगाने पर 2,400 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. FY23 के रबी सीजन में 6300 एकड़ में हाइब्रिड मक्का बुआई का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में यह योजना पहली बार शुरू हुई है. फिलहाल, राज्य में 6.62 लाख हेक्टेयर में मक्के की खेती हो रही है.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
मक्का प्रोसेसिंग यूनिट को मिलेगा उत्पाद
राज्य में हाल में मक्का प्रोसेसिंग के कई यूनिट खुले हैं. इन यूनिट्स को भी मक्का की जररूत पड़ेगी. इसमें भी नए इलाके में मक्का की खेती मददगार साबित होगी. बता दें कि दक्षिण बिहार में बारिश कम होती है. इस वजह से किसान ज्यादा पानी की जरूरत वाली फसलें नहीं लगा पाते हैं. यहां धान की रोपाई और कटाई देर से होती है. इस कारण रबी मौसम में गेहूं लगाने में दिक्कत होती है. मक्के की खेती कर जलवायु परिवर्तन के दौर में फसल चक्र सुधारने में मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:07 PM IST