खेती से तगड़ी कमाई का है ये कारगर तरीका, फसल लगाने से पहले ये काम करें किसान, होगी बंपर पैदावार
Soil Health Test: अगर खेत की मिट्टी का पीएच 6.5-7.5 है तो मिट्टी की सेहत सही है. इसमें सारे पोषख तत्व उपलब्ध है. फसल भी बेहतर होगी.
Soil Health Test: खेती से बंपर उत्पान तभी मिल सकती है जब खेत की मिट्टी की सेहत ठीक हो. इसलिए किसी भी फसल को लगाने से पहले पहले खेत की मिट्टी की जांच जरूर कराना जरूरी है. मिट्टी अम्लीय और क्षारीय है तो यह आपकी फसल की सेहत बिगाड़ सकती है, जिसका उत्पादन पर असर पड़ता है. मिट्टी उदासीन है तो खेत की सेहत सही है. यह आपकी फसल को तंदुरुस्त रखेगी, जिससे बंपर फसल होगी.
कितना होना चाहिए पीएच
6.5 से 7.5 तक के पीएच को उदासीन कहा जाता है. 6.5 से कम आने पर अम्लीय और 7.5 से ज्यादा पर क्षारीय मिट्टी कहा जाता है. अगर खेत की मिट्टी का पीएच 6.5-7.5 है तो मिट्टी की सेहत सही है. इसमें सारे पोषख तत्व उपलब्ध है. फसल भी बेहतर होगी.
ये भी पढ़ें- सरकार की धांसू स्कीम! 6 हजार रुपये लगाकर ₹30,000 कमाएं, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
फसल लगाने से पहले मिट्टी की जांच करा लेने से किसान का समय, पैसा और मेहनत बेकार नहीं जाता है. मिट्टी की जांच मुफ्त में की जाती है. मिट्टी जांच के बाद किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड (Soil Health Card) भी उपलब्ध कराया जाता है.
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 लाख मिट्टी की जांच का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक जिले में म्ट्टी जांच प्रयोगशाला है. जहां मिट्टी जांच के नमूने आने शुरू हो गए हैं. नमूने की जांच भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- धान, गेहूं छोड़िए! इन फलों की शुरू करें खेती, सरकार दे रही 50% सब्सिडी
01:56 PM IST