Kharif Season: तूर, अरहर, उड़द दालों के बढ़ेंगे दाम, मानसून ने बिगाड़ दिया पूरा गणित
Pulses Sowing: देश में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) में कमी के कारण मौजूदा खरीफ मौसम (Kharif Season) में अबतक दलहनी फसलों की बुवाई का रकबा 8.58% घटकर 119.91 लाख हेक्टेयर रहा.
सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में कम हुआ दलहन का रकबा. (Imgage- Freepik)
सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में कम हुआ दलहन का रकबा. (Imgage- Freepik)
Pulses Sowing: देश में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) में कमी के कारण मौजूदा खरीफ मौसम (Kharif Season) में अबतक दलहनी फसलों (Pulses Sowing) की बुवाई का रकबा 8.58% कम होकर 119.91 लाख हेक्टेयर रहा. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
बता दें कि खरीफ फसलों (Kharif Crops) की बुवाई दक्षिण-पश्चिमी ग्रीष्मकालीन मानसून (Monsoon) की शुरुआत के साथ जून से सितंबर तक की जाती है. दलहन (Pulses), तिलहन (Oilseeds), कपास (Cotton) और गन्ने (Sugarcane) के अलावा धान (Paddy) मुख्य खरीफ फसल है.
ये भी पढ़ें- बेहतर फसल उत्पादन के लिए बनवाएं सॉयल हेल्थ कार्ड, खेत स्वस्थ तो कमाई जबरदस्त
सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में कम हुआ दलहन का रकबा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू खरीफ मौसम में 8 सितंबर तक धान की बुवाई (Paddy Sowing) का कुल क्षेत्रफल बढ़कर 403.41 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 392.81 लाख हेक्टेयर था. दलहन का रकबा सबसे अधिक मध्य प्रदेश में कम हुआ, उसके बाद कर्नाटक और फिर महाराष्ट्र में. मध्य प्रदेश में मौजूदा खरीफ मौसम (Kharif Season) में सितंबर तक दलहन का रकबा 19.72 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 23.44 लाख हेक्टेयर था.
कर्नाटक में भी दलहन का रकबा 16.70 लाख हेक्टेयर रहा. पिछले साल समान अवधि में यह 20.07 लाख हेक्टेयर था. महाराष्ट्र में सालाना आधार पर 18.89 लाख हेक्टेयर से घटकर 16.15 लाख हेक्टेयर हो गया. हालांकि, मौजूदा खरीफ मौसम (Kharif Season) में अब तक राजस्थान में दलहन का रकबा बढ़कर 35.30 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 33.99 लाख हेक्टेयर था. इससे अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में आई कमी की थोड़ी भरपाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Sugar Price Hike: दशहरा-दिवाली तक सस्ती चीनी के आसार नहीं, इन वजहों से बढ़ रहे हैं दाम
बारिश की कमी के कारण दलहन का रकबा घटा
आंकड़ों के अनुसार मौजूदा खरीफ मौसम में 8 सितंबर तक तुअर (Tur) का रकबा घटकर 42.92 लाख हेक्टेयर हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 45.61 लाख हेक्टेयर था. उड़द (Urad) का रकबा भी घटकर 31.89 लाख हेक्टेयर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 37.08 लाख हेक्टेयर था. कुलथी (Kulthi) का रकबा 31,000 हेक्टेयर रहा, जबकि अन्य दालों का रकबा 13.68 लाख हेक्टेयर रहा.
बुवाई के समय बारिश की कमी के कारण दलहन का रकबा कम रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 1 जून से 6 सितंबर के बीच देश में मानसूनी बारिश करीब 11% कम हुई है.
04:07 PM IST