खरीफ सीजन से पहले एक्शन में सरकार, कृषि मंत्री ने बीज, उर्वरकों की समय पर आपूर्ति का दिया निर्देश
Kharif Season: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई में शुरू होने वाले आगामी खरीफ सत्र के लिए उर्वरकों, बीजों और कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
![खरीफ सीजन से पहले एक्शन में सरकार, कृषि मंत्री ने बीज, उर्वरकों की समय पर आपूर्ति का दिया निर्देश](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/06/14/182428-farmer3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Kharif Season: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुलाई में शुरू होने वाले आगामी खरीफ सत्र के लिए उर्वरकों, बीजों और कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी आपूर्ति व्यवधान से बचाने के लिए निरंतर निगरानी की जरूरत है.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चौहान ने खरीफ फसल सत्र की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री की आपूर्ति और समय पर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इस सत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश की शुरुआत के साथ धान (Paddy) जैसी फसलों की बुवाई भी होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस साल सामान्य से अधिक मानसून रहने की भविष्यवाणी की है, जो कृषि क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
ये भी पढ़ें- 1.91 लाख किसानों को सरकार का तोहफा, ₹2 लाख तक माफ होंगे लोन
कृषि मशीनीकरण का इस्तेमाल बढ़ाएं
चौहान ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि मशीनीकरण और तकीनक को अपनाने की जरूरत पर भी बल दिया. उन्होंने कृषि विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के कौशल का बेहतर उपयोग करने के लिए कृषि शिक्षा को खेती के तरीकों से जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) की उपयोगिता में सुधार के लिए गहन चर्चा का आग्रह किया.
प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर
बयान के अनुसार, अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के तरीकों को आसान बनाना भी विशेष ध्यान का एक अन्य क्षेत्र था.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में मोटे अनाज की खेती करने के लिए सरकार दे रही ₹15 हजार, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का फायदा
उर्वरक, जल संसाधन और मौसम विज्ञान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मंत्री को खरीफ मौसम की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा चौहान ने कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) की समीक्षा करते हुए वैज्ञानिकों द्वारा नई फसल किस्मों के विकास, उत्पादकता में सुधार और नई प्रौद्योगिकियों के प्रमाणन पर लगातार काम करने की जरूरत बताई.
09:19 PM IST