PM Kisan: 31 जनवरी है अंतिम तारीख, आज ही पूरा कर लें e-KYC नहीं तो अटक जाएगी 16वीं किस्त
PM Kisan 16th Installment: बता दें कि e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 है. सभी योग्य पात्र किसान समय रहते अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
(File Image)
(File Image)
PM Kisan 16th Installment: किसानों को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) एक विशेष प्रयास है, जिससे हमारे देश के किसान भाइयों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 15वीं किस्त पिछले साल 15 नवंबर 2023 को जारी हुई थी. अब किसानों (Farmers) को पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, 16वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेंगे, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी (e-KYC) करवाया लिया है. बता दें कि e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 है. सभी योग्य पात्र किसान समय रहते अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी (DBT) योजना है. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिला है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये खेती 3 महीने में किसानों को बना देगी मालामाल, जानिए कैसे करें यह मुनाफे वाली खेती
अग्रिम किस्त है पाना तो e-KYC जरूर करवाना
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
पीएम किसान (PM Kisan) की 16वीं किस्त पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं. किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
PM Kisan ऐप से करें e-KYC
पीएम किसान ऐप के तहत किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
- गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड करें
- ऐप में आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें
- मोबाइन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें
- फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC पूरा करें
CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.
ये भी पढ़ें- Kisan Drone: सरकार ने हटाई ड्रोन पायलट के लिए ये शर्त, इन डॉक्यूमेंट्स से मिल जाएगी ट्रेनिंग, जानिए पूरी डीटेल
04:07 PM IST