PM Kisan: 31 जनवरी है अंतिम तारीख, आज ही पूरा कर लें e-KYC नहीं तो अटक जाएगी 16वीं किस्त
PM Kisan 16th Installment: बता दें कि e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 है. सभी योग्य पात्र किसान समय रहते अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
(File Image)
(File Image)
PM Kisan 16th Installment: किसानों को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) एक विशेष प्रयास है, जिससे हमारे देश के किसान भाइयों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 15वीं किस्त पिछले साल 15 नवंबर 2023 को जारी हुई थी. अब किसानों (Farmers) को पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, 16वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेंगे, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी (e-KYC) करवाया लिया है. बता दें कि e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 है. सभी योग्य पात्र किसान समय रहते अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी (DBT) योजना है. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिला है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये खेती 3 महीने में किसानों को बना देगी मालामाल, जानिए कैसे करें यह मुनाफे वाली खेती
अग्रिम किस्त है पाना तो e-KYC जरूर करवाना
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
पीएम किसान (PM Kisan) की 16वीं किस्त पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. पीएम किसान मोबाइल ऐप द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं. PM Kisan मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. किसान CSC (Common Service Centre) के द्वारा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं. किसान pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.
PM Kisan ऐप से करें e-KYC
पीएम किसान ऐप के तहत किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के माध्यम से घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
- गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड करें
- ऐप में आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें
- मोबाइन नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें
- फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC पूरा करें
CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं. वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे.
ये भी पढ़ें- Kisan Drone: सरकार ने हटाई ड्रोन पायलट के लिए ये शर्त, इन डॉक्यूमेंट्स से मिल जाएगी ट्रेनिंग, जानिए पूरी डीटेल
04:07 PM IST