केले की खेती का ये बेजोड़ तरीका बना देगा मालामाल, सरकार भी देगी ₹62500, तुरंत करें आवेदन
Written By: संजीत कुमार
Sun, Sep 08, 2024 01:02 PM IST
Tissue Culture Banana Farming: बिहार सरकार केले की बागवानी (Banana Cultivation) को बढ़ावा दे रही है. इसके तहत सरकार अब किसानों को टिश्यू कल्चर से केला की खेती करने को प्रोत्साहित कर रही है. इसकी बेहतरीन पैदावार के लिये टिशू कल्चर तकनीक (Tissue Culture Technique) से पौधे तैयार करने की सलाह दी जाती है. साथ ही राज्य सरकार टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की बागवानी के लिए अच्छी खासी सब्सिडी भी दे रही है. टिशू कल्चर तकनीक से केले की खेती करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.
1/6
कितनी मिलेगी सब्सिडी
2/6
क्या है टिशू कल्चर तकनीक
टिशू कल्चर तकनीक पौधा तैयार करने की पूरी प्रक्रिया है, जिसमें ऊतक संवर्धन का काम किया जाता है. इसमें बढ़ते हुये पौधे के ऊपरी हिस्से से ऊतक यानी टिशू का छोटा सा हिस्सा लिया जाता है. इन टिश्यू को पोषक तत्व और प्लांट हार्मोन से बनी जैली में रखा जाता है. इन्हीं प्लांट हार्मोन्स और पोषक तत्वों से पौधों की जड़ों का विकास होता है और पत्ते बनने लगते हैं. पूरी वैज्ञानिक प्रक्रिया के बाद इन पौधों की रोपाई ठीक प्रकार से मिट्टी या बाग में कर देते हैं.
TRENDING NOW
3/6
केले के खेती के फायदे
4/6
टिशू कल्चर से कैसे करें रोपाई
5/6
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले https://horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें. यहां जाने के बाद आप बागवानी योजना पर क्लिक करें. इसके बाद टिश्यू कल्चर से केले की खेती पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें. फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को भरें. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
6/6