Onion Prices: आम आदमी को रुलाने लगा प्याज, दिल्ली में भाव ₹100 के पार, अभी और निकालेगा आंसू
Onion Price News: दिल्ली और आसपास रिटेल में प्याज का भाव 100 रुपये किलो हो गया है. मंडियों में प्याज 32 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. दिल्ली के पॉश इलाके में कई जगह प्याज कीमत 110 रुपये किलो पहुंच गई.
Onion Price News: दिवाली से पहले प्याज की कीमतों (Onion Price) ने आम आदमी के आंसू निकाल रहा है. दिल्ली और आसपास रिटेल में प्याज का भाव 100 रुपये किलो हो गया है. मंडियों में प्याज 32 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि रिटेल में भाव 100 रुपये किलो से भी पार निकल गया है. दिल्ली के पॉश इलाके में कई जगह प्याज की कीमत 110 रुपये किलो पहुंच गई.
20 मिनट में 450 किलो बिक गया रियायती वाला प्याज
प्याज की कीमतों में उछाल के बाद केंद्र ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर ‘बफर स्टॉक’ (Buffer Stock) से प्याज की बिक्री शुरू की है. सरकार द्वारा रियायती प्याज की स्थिति यह है कि वैन आने के 20 मिनट के भीतर 450 किलो प्याज खत्म हुई.
ये भी पढ़ें- इस क्रेडिट कार्ड से पैसे उधार ले सकते हैं किसान, जानिए कैसे
एक्सपोर्ट के लिए MEP लगाया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घेरलू बाजार में प्याज की उपलब्ध करने और कीमतें नियंत्रित करने के लिए सरकार ने रविवार से प्याज निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन का मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लगाया है. 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन का एमईपी लगभग 67 रुपये प्रति किग्रा होता है. इसका मतलब 67 रुपये प्रति किग्रा से कम के रेट पर कोई व्यापारी प्याज का निर्यात नहीं कर सकेगा.
प्याज जल्द बफर स्टॉक से व्होलसेल में जारी होगी. सरकार ने बफर के लिए अतिरिक्त 2 लाख टन प्याज की खरीद की भी घोषणा की है, जो पहले से खरीदे गए 5 लाख टन से ज्यादा है. जल्द बफर स्टॉक से व्होलसेल में जारी होगी प्याज. रिटेल मार्केट में भी बिक्री जारी रहेगी. नई फसल के आने तक दामों में तेजी बनी रहने की आशंका है.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: ये फूल चमकाएंगे किसानों की किस्मत, खेती के लिए 70% सब्सिडी देगी सरकार
03:19 PM IST