वाराणसी में कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों का समागम, 17-19 अप्रैल को G20 के कृषि वैज्ञानिकों की होगी बैठक
जी20 (G20) देशों के प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की 17-19 अप्रैल को वाराणसी में होने वाली बैठक में टिकाऊ और लाभप्रद कृषि-खाद्य प्रणालियों के विकास के लिए विज्ञान-आधारित समाधानों की दिशा में साझा कदमों पर जोर रहेगा.
जी20 के कृषि वैज्ञानिकों की 17-19 अप्रैल को वाराणसी में बैठक. (Image- ICAR)
जी20 के कृषि वैज्ञानिकों की 17-19 अप्रैल को वाराणसी में बैठक. (Image- ICAR)
G20: जी20 (G20) देशों के प्रमुख कृषि वैज्ञानिकों की 17-19 अप्रैल को वाराणसी में होने वाली बैठक में टिकाऊ और लाभप्रद कृषि-खाद्य प्रणालियों के विकास के लिए विज्ञान-आधारित समाधानों की दिशा में साझा कदमों पर जोर रहेगा. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव और आईसीएआर (ICAR) के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने अपने संदेश में कहा कि यह बैठक टिकाऊ, जलवायु-अनुकूल और लाभदायक कृषि-खाद्य प्रणालियों को प्राप्त करने के लिए विज्ञान-आधारित समाधान देने के लिए संयुक्त कार्रवाई को बढ़ावा देने में सहायक होगी.
एक आधिकारिक बयान में पाठक ने कहा कि यह बैठक, खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए चर्चा, विचार-विमर्श और ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान और जी-20 देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें- गांव में कोल्ड स्टोरेज खोलकर बेहतर कमाई करने का मौका, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उन्होंने कहा, भारतीय कृषि अनूठी, विविध और विशाल है जिससे हमारी आधी से अधिक आबादी को आजीविका और आय प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों के दौरान देश आयातक की स्थिति से आत्मनिर्भर और खाद्य निर्यातक देश होने की स्थिति में पहुंच गया है. पाठक ने कहा, वर्ष 1950 के बाद से खाद्य उत्पादन में 6 से 70 गुना वृद्धि हुई है, जबकि खेती वाले शुद्ध क्षेत्र में केवल 1.3 गुना वृद्धि हुई है.
क्या है G20?
G20 या 20 का समूह एक अंतर सरकारी मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं. यह वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों, जैसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन शमन, और सतत विकास को संबोधित करने के लिए काम करता है. G20 दुनिया की अधिकांश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से बना है, जिसमें औद्योगिक और विकासशील दोनों राष्ट्र शामिल हैं, यह सकल विश्व उत्पाद (GWP) का लगभग 80%, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75%, वैश्विक आबादी का दो-तिहाई और दुनिया के भूमि क्षेत्र का 60% हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- अपनी खानदानी खेती को बनाया आमदनी का बड़ा जरिया, नई तकनीक से अब बंपर मुनाफा कमा रहा शख्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
01:40 PM IST