इस राज्य में कैल्शियम कार्बाइड से आम पकाने पर लगी रोक, FDA ने जारी की गाइडलाइन
Mango Ripening: कैल्शियम कार्बाइड से घातक गैस निकलती है जिसकी वजह से ऐसे आम खाने वालों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
Mango Ripening: आम के मौसम के शुरुआत के साथ ही फलों को पकाने को लेकर महाराष्ट्र एफडीए (Maharashtra FDA) ने अपनी गाइडलाइंस जारी की है. फलों का पकना एक नेचुरल प्रोसेस है जिसके द्वारा उपभोक्ता को फल खाने योग्य, स्वादिष्ट और पौष्टिक के रूप में उपलब्ध होते हैं. इसी तरह, कृत्रिम फल पकाना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें फलों को केमिकल के इस्तेमाल से पकाया जाता है और फलों के शेल्फ जीवन को बढ़ाने के अलावा उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए नियंत्रित किया जाता है.
कृत्रिम रूप से पकाने से आम जैसे फलों के ट्रांसपोर्टेशन में आसानी होती है जो पकने के बाद नरम और खराब हो जाते हैं. इस नुकसान से बचने के लिए फलों को कच्ची अवस्था में दूर स्थानों पर ले जाया जाता है और कृत्रिम रूप से बिक्री से पहले बाजार में पकाया जाता है.
ये भी पढ़ें- गुमला में मड़ुआ से बन रहे लड्डू और नूडल्स, देश भर में होगी सप्लाई, 13 कंपनियों ने दिखाई रुचि
केमिकल का सेहत पर पड़ता बुरा प्रभाव
हालांकि, आर्सेनिक और फास्फोरस की उपस्थिति के कारण ऐसे फल मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं. इससे चक्कर आना, बार-बार प्यास लगना, चिड़चिड़ापन, कमजोरी, निगलने में कठिनाई, उल्टी और त्वचा के अल्सर आदि समस्याएं पैदा होती हैं. कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले फलों के लिए मसाले के रूप में कैल्शियम कार्बाइड (Calcium Carbide) का इस्तेमाल किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैल्शियम कार्बाइड से निकलने वाली एसिटिलीन गैस भी फल संचालकों के लिए खतरनाक हो सकती है. साथ ही इससे निकलने वाले आर्सेनिक और फॉस्फोरस फलों के सीधे संपर्क में आते हैं, इसलिए इस रासायनिक प्रक्रिया ने फलों को पकने से रोक दिया है.
ये भी पढ़ें- बैंक डूबा अमेरिका में और खलबली मच गई मुंबई में, जानिए क्या है पूरा मामला
आम पकाने के लिए अपनाएं ये तरीका
इसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले फलों के लिए अन्य पदार्थों के 100 पीपीएम के उपयोग को मंजूरी दी है और ईथेफॉन और ईथर आदि के उपयोग की मंजूरी दी है. यह प्रक्रिया एथिलीन गैस को फल के अपने एथिलीन विकास को प्रोत्साहित करने का कारण बनती है. एथिलीन गैस द्वारा फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के सभी पहलुओं का विवरण देते हुए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) को खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित किया गया है.
खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने देखा है कि कुछ विक्रेता/प्रोसेसर प्रतिबंधित कैल्शियम कार्बाइड का उपयोग करते हैं या फलों को सीधे एथिलीन गैस स्रोतों में डुबो देते हैं, जिससे ऐसे फल मानव उपभोग के लिए असुरक्षित हो जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मसाला से आम पकाने वालों होगी बड़ी कार्रवाई
फूड बिजनेस के ऐसे विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन अनिवार्य है और वे प्रतिबंधित पदार्थ का प्रयोग नहीं करते अथवा फल उगाने के लिए निर्धारित पदार्थ का अनुचित प्रयोग करते पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर और गंभीर कार्यवाही की जाएगी.
आगे यह भी सुझाव दिया गया है कि अगर उपभोक्ताओं द्वारा कैल्शियम कार्बाइड (मसाला) या फलों को अनुचित रूप से पकाने पर ध्यान दिया जाता है, तो मामले को खाद्य सुरक्षा आयुक्त या उस राज्य के क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के कार्यालय को सूचित किया जाना चाहिए ताकि कार्रवाई की जा सके. उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
02:09 PM IST